श्री मारुति नंदन महायज्ञ को लेकर यज्ञ मंडप परिक्रमा प्रारंभ
अमरवाडीह पंचायत के महुआटांड़ में दो नवनिर्मित मंदिरों में प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा और श्री मारुति नंदन महायज्ञ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में यज्ञाचार्य धर्मेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में पूजन के बाद...

बारियातू, प्रतिनिधि। अमरवाडीह पंचायत के महुआटांड़ स्थित नवनिर्मित दो मंदिरों में प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा सह सात दिवसीय श्री मारुति नंदन महायज्ञ को लेकर दूसरे दिन भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या धाम के अध्यक्ष अनंत श्री विभूषित श्री श्री महान्त श्री नृत्य गोपाल दास जी महाराज के कृपा पात्र गुरूभ्राता श्री श्री ब्रह्मर्षि महंत रवीन्द्रनाथ पाण्डेय महाराज के सानिध्य में मुख्य यज्ञाचार्य धर्मेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में सभी मुख्य यजमानों से विधिवत् पूजन पश्चात् मंडप प्रवेश व अरण-मंथन के साथ यज्ञ मंडप परिक्रमा प्रारंभ सोमवार को की गई। यज्ञ के अध्यक्ष संतोषी यादव, उपाध्यक्ष विनेश्वर यादव,सचिव वंशी यादव, कोषाध्यक्ष महेश यादव,विनोद यादव ने बताया कि सोमवार की रात्रि से संत विद्वानों धर्म जागरण-संस्कृति प्रमुख,पलामू बालयोगी संत विभु सुमनजी ब्रह्मचारी के साथ संत माध्वाचार्य जी व शिवानंद जी इत्यादि संतों द्वारा संगीतमय प्रवचन के साथ वृंदावन के कलाकारों द्वारा मनमोहक झांकी की प्रस्तुति दी जाएगी।
महायज्ञ के पूजन भजन से पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। ज्ञात रहे कि दो नवनिर्मित मंदिर में एक मे बजरंग बली व दूसरे में भगवान शिव परिवार की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। महायज्ञ को सफल बनाने में स्थानीय ग्रामीण महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।