District Athletics Championship Held in Mahuadand with MLA Ramchandra Singh as Chief Guest महुआडांड़ में जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन चैंपियनशिप का आयोजन, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsDistrict Athletics Championship Held in Mahuadand with MLA Ramchandra Singh as Chief Guest

महुआडांड़ में जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन चैंपियनशिप का आयोजन

महुआडांड़ में जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन चैंपियनशिप का आयोजन हुआ, जिसमें विधायक रामचंद्र सिंह मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने विजेताओं को मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किए। कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग उपस्थित थे...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSat, 17 May 2025 03:07 AM
share Share
Follow Us on
महुआडांड़ में जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन चैंपियनशिप का आयोजन

महुआडांड़, प्रतिनिधि। महुआडांड़ में जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन चैंपियनशिप का आयोजन शुक्रवार को किया गया। जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन लातेहार जिला के टीम के अध्यक्ष सर रॉबर्ट मिंज , सचिव अनुभा खाखा, उपाध्यक्ष सुशांत उज्जवल कुजुर, लातेहार कोच आलोक कुमार, कमल कुमार लातेहार कोच, महतब, तरषियुस कुजुर और सरिता एक्का दोनों महुआडांड़ कोच द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने छात्राओं एवं सम्मानित व्यक्तियों की मौजूदगी में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उद्घाटन किया। वही विधायक श्री सिंह को लातेहार जिला एथलेटिक्स महुआडांड़ के अध्यक्ष द् रॉबर्ट मिंज ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

इस दौरान विधायक श्री सिंह ने खेल मैदान का निरीक्षण भी किया। वहीं 1500 मीटर अंडर बॉएस एवं 1500 मीटर अंडर गर्ल्स के विजेता को विधायक श्री सिंह ने मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के उपरांत विधायक ने संत जोसेफ विद्यालय में खुले जिम सेंटर का भी अवलोकन किया। मौके पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि इफ्तखार अहमद, उपप्रमुख सह कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष अभय मिंज,रामनरेश ठाकुर, युवा कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष आमिर सुहैल, हामी पूर्व मुखिया फ्रिदा कुजुर,ओरसापाठ पंचायत मुखिया अमृता देवी, मगदली कुजुर एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।