घर के बाहर लगा वाहन की हुई चोरी
बारियातू में एक बोलेरो वाहन चोरी हो गया। वाहन मालिक संतोष प्रसाद ने बताया कि रात 12 बजे के करीब वाहन स्टार्ट होने की आवाज आई और जब तक वे बाहर आए, वाहन गायब हो चुका था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में चोर...

बारियातू, प्रतिनिधि। घर के बाहर खड़ी बोलेरो वाहन जेएच01एएम1627 को बीते रात अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। बोलेरो वाहन के मालिक संतोष प्रसाद ने बताया कि प्रतिदिन की तरह घर के बाहर वाहन खड़ी थी। रात्रि 12 बजे के आसपास वाहन स्टार्ट होने की आवाज सुनाई दी। जबतक घर से बाहर निकले तबतक वाहन गायब थी। वाहन चोरी होने की सूचना तत्काल थाना को दी गई। अंशाका जताया गया कि वाहन चोर का कोई साथी ट्रांसफॉर्मर के पास खड़ा होगा। जिसने बिजली कट दिया होगा। सीसीटीवी कैमरे में घर से बोलेरो ले जाते साफ दिखाई पड़ रहा है। घटना के सम्बंध में थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने कहा कि बोलेरो चोरी होने की जानकारी मिलते ही छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।