Ambulance Delayed by Road Inaccessibility Leads to Tragic Death in Chandwa सड़क के अभाव, जाम ने ली आदिम जनजाति के मरीज की जान , Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsAmbulance Delayed by Road Inaccessibility Leads to Tragic Death in Chandwa

सड़क के अभाव, जाम ने ली आदिम जनजाति के मरीज की जान

सांसद द्वारा गोद लिए आदर्श ग्राम चटुआग के परहिया टोला के डोमन परहिया का तबीयत बुधवार से खराब थी। स्वास्थ्य सहिया के पति नेमा परहिया ने मामले की जानका

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारFri, 16 May 2025 02:23 AM
share Share
Follow Us on
सड़क के अभाव, जाम ने ली आदिम जनजाति के मरीज की जान

चंदवा, प्रतिनिधि। सांसद द्वारा गोद लिए आदर्श ग्राम चटुआग के परहिया टोला के डोमन परहिया की तबीयत बुधवार से खराब थी। स्वास्थ्य सहिया के पति नेमा परहिया ने मामले की जानकारी पंसस अयुब खान को दी। इसके बाद उन्होंने एंबुलेंस बुलाया। एंबुलेंस जब मरीज डोमन परहिया को लाने परहिया टोला के लिए पहुंचा तो डोमन परहिया के घर तक जाने का रास्ता ही नहीं था। एंबुलेंस सड़क पर खड़ी रही ग्रामीणों ने करीब आधे किमी तक खाट पर लादकर डोमन को एम्बुलेंस तक लाया। एंबुलेंस डोमन को लेकर चंदवा हॉस्पिटल के लिए निकली तो अस्पताल पहुंचने से पहले रेलवे क्रासिंग में करीब आधे घंटे तक फंसी रही।

जाम खुलने के बाद जब एंबुलेंस डोमन को लेकर चंदवा सीएचसी पहुंची । परंतु चंदवा सीएचसी के डॉ तरुण जोश लकड़ा ने जांच कर डोमन को मृत घोषित कर दिया। परिजन सड़क का अभाव और क्रॉसिंग जाम पर अफ़सोस जाहिर करते दिखे । वहीं पंसस अयूब खान ने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम पंचायत में सड़क का भाव होना काफी दु: खद है। आदिम जनजाति परिवार को अस्पताल तक जाने के लिए सड़क तक नहीं है। रेलवे फाटक पर एंबुलेस फंसते रहती है। सरकार और सांसद ने इस दिशा पर अबतक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।