पत्रकार के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
झुमरी तिलैया में आलोक कुमार सिन्हा के असामयिक निधन पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपस्थित लोगों ने उनकी यादों को साझा किया और उन्हें समाज के लिए बड़ी क्षति बताया। कार्यक्रम में कई पत्रकार...

झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि पत्रकार सह सेवा भारती के जिला सचिव आलोक कुमार सिन्हा के असामयिक निधन पर रविवार को जायका बैंक्वेट हॉल झुमरीतिलैया में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने उनसे जुड़ी यादों को सबके सामने रखा और कहा कि उनका निधन समाज के लिए बड़ी क्षति है। वे कई संगठनों से भी जुड़े हुए थे। कार्यक्रम का संचालन अनिल सिंह ने किया। कार्यक्रम में पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह, आरएसएस के बीरेंद्र प्रताप सिंह समेत कई पत्रकार मौजूद थे। इस दौरान उनके चित्र पर पुष्पांजलि की गयी साथ ही दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की गयी।
उपस्थित लोगों ने स्व. आलोक सिन्हा के परिजनों के लिए हरसंभव सहायता का भी आश्वासन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।