सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत
चंदवारा में जामूखांडी के पास एक सड़क दुर्घटना में 28 वर्षीय विवेक कुमार सिंह की मौत हो गई। वह बाइक से झुमरीतिलैया जा रहे थे, तभी तेज बारिश में उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। घटना...

चंदवारा, निज प्रतिनिधि । चंदवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत जामूखांडी के पास एनएच सड़क पर बाइक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे के आसपास की बतायी जाती है। मृतक की पहचान 28 वर्षीय विवेक कुमार सिंह, पिता- राजेंद्र सिंह, तीनतारा कोडरमा निवासी के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार वे अपनी बाइक के जरिए बरही, हजारीबाग से झुमरीतिलैया की ओर आ रहा था, तभी इसी बीच जामुखाडी के समीप तेज बारिश के कारण उसकी बाइक का चक्का स्लीप कर गया और बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर बने डिवाइडर से जा टकराया। इस दौरान युवक का हेलमेट उसके सिर से निकल कर बाहर गिर गया और उसका सर डिवाइडर पर जा टकराया। इससे उसके सिर में गंभीर चोटें आयी और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इधर घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी धनेश्वर कुमार मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।