सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा में सेक्रेड हार्ट स्कूल के छात्रों की शानदार उपलब्धि
सीबीएसई बोर्ड द्वारा 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इसमें सेक्रेड हार्ट स्कूल के छात्रों ने शानदार उपलब्धि हासिल की है। इस परीक्ष

झुमरीतिलैया,निज प्रतिनिधि। सीबीएसई बोर्ड द्वारा 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया है। इसमें सेक्रेड हार्ट स्कूल के छात्रों ने शानदार उपलब्धि हासिल की है। इस परीक्षा में स्कूल के 10 छात्र- छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किया है। स्कूल निदेशक प्रमोद कुमार, प्राचार्य प्रमोद शर्मा और उप प्राचार्य प्रवीण कुमार से मिली जानकारी के अनुसार अनिंदिता को 95 प्रतिशत, सृष्टि मिश्रा को 94 प्रतिशत, उज्जवल शर्मा को 92.8 प्रतिशत,अनुकल्प कुमार को 92.4 प्रतिशत आर्ची को 92 प्रतिशत, समय कुमारी को 91 प्रतिशत, आदित्य राज को 90.6 प्रतिशत, राजा बाबू गौतम को 90.4 प्रतिशत, शिवम कुमार को 90.2 प्रतिशत और निखिल राज शर्मा को 90 प्रतिशत अंक हासिल हुआ है।
विषय वार में आनंदित को अंग्रेजी में 96, उज्जवल शर्मा को हिंदी में 97, आदित्य राज को गणित में 97, अनुकल्प को साइंस में 97, अनिंदिता को एसएसटी में 96, दिव्यानी सिंह को आईटी में 96, शुभम राज को आईटी में 96 और सृष्टि मिश्रा को संस्कृत में सर्वाधिक 99 अंक प्राप्त हुए हैं। प्राचार्य प्रमोद कुमार शर्मा ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी और कहा कि यह परीक्षा परिणाम छात्रों की कड़ी मेहनत, अभिभावकों का सहयोग और शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन का परिणाम है। निदेशक प्रमोद कुमार, उप निदेशक विनोद कुमार, प्राचार्य प्रमोद शर्मा, उप प्राचार्य प्रवीण कुमार, रूटिंग इंचार्ज दीपक सर्राफ, शंकर कुमार, पायल सिंह, अभिलाषा सिंह, भोला कुमार, सुनील पाठक, पवन ठाकुर, संजय तिवारी, रणजीत सिंह, विक्रम कुमार,टिंकू कुमार ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। 12वीं में श्रेष्ठ कुमार को 92 प्रतिशत मिले दूसरी ओर सीबीएसई बोर्ड के द्वारा जारी 12वीं के परीक्षा परिणाम में सेक्रेड हार्ट स्कूल के छात्रों की शानदार उपलब्धि रही है। स्कूल निदेशक प्रमोद कुमार और प्राचार्य प्रमोद शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार श्रेष्ठ कुमार को 92 प्रतिशत, अंशिका सिंह को 88.2 प्रतिशत और समृद्धि जायसवाल को 88 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं। जबकि साकेत कुमार को 87.8 और आदर्श नितेश चंद्र को 85.4 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है। विषय वार में श्रेया कुमारी को इंग्लिश में 98, श्रेष्ठ कुमार को फिजिक्स में 85, समृद्धि जायसवाल को केमिस्ट्री में 96, श्रेष्ठ कुमार को मैथ्स में 99, अंशिका सिंह को बायो में 89, आदर्श नितेश चंद्र को बायो में 89, सत्यम कुमार निराला को फिजिकल एजुकेशन में 96 और अंशिका सिंह को कंप्यूटर साइंस में 64 अंक प्राप्त हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।