Mental Health Evaluation Board Formed for Doctor Saurabh Amid Controversy डॉ. सौरभ की मानसिक जांच के लिए पांच सदसीय बोर्ड गठित, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsMental Health Evaluation Board Formed for Doctor Saurabh Amid Controversy

डॉ. सौरभ की मानसिक जांच के लिए पांच सदसीय बोर्ड गठित

कोडरमा सदर अस्पताल में डॉ. सौरभ की मानसिक जांच के लिए एक पांच सदस्यीय बोर्ड का गठन किया गया है। प्रशासन ने उन्हें मेडिकल बोर्ड के समक्ष पेश करने के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। पुलिस ने उनके...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSun, 18 May 2025 12:55 AM
share Share
Follow Us on
डॉ. सौरभ की मानसिक जांच के लिए पांच सदसीय बोर्ड गठित

कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में पूर्व में अनुबंध पर प्रतिनियुक्त डॉ. सौरभ की मानसिक जांच के लिए सिविल सर्जन डॉ. अनिलक कुमार के अध्यक्षता में एक पांच सदसीय बोर्ड का गठन किया गया है। इसमें उपाधिक्षक डॉ रंजीत कुमार, डीएमओ सह आईडीएसपी डॉ मनोज कुमार डॉ रमण कुमार मनोचिकित्सक आशीष राज और डॉ मानिका मिश्रा शामिल हैं। डॉ सौरभ को मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित कराने के लिए एसडीओ रिया सिंह ने नगर पंचायत प्रशासक शंभू प्रसाद कुशवाहा को मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त किया है। शनिवार को मजिस्ट्रेट श्री कुशवाहा सौरभ के कोडरमा थाना के समीप संचालित क्लिनिक और झुमरी तिलैया स्थित उनके आवास पर पुलिस बल के साथ पहुंचे।

हलांकि इन दोनों जगह डॉ सौरभ नही मिले। बताया जा रहा है कि उन्हें मामले की जानकारी होने के बाद वह फरार हो गया। दंडाधिकारी के साथ कोडरमा थाना प्रभारी अरविन्द कुमार और तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद थें। बता दें कि डॉ. सौरभ के द्वारा शोसल मिडिया पर कई आपत्ति जनक पोस्ट किये जाते हैं। जिसके कारण पूर्व में उन पर कोडरमा थाना में मामला दर्ज कराया गया था। वहीं एक मामले में उन्हें जेल भी जाना पड़ा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।