बीडीओ ने अबुआ व पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत बन रहे घरों का किया निरीक्षण
डोमचांच के प्रखंड विकास पदाधिकारी भोला पांडेय ने धरगांव पंचायत में अबुआ आवास और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चल रहे निर्माण का निरीक्षण किया। लाभुकों को आवास निर्माण को जल्द पूरा करने का निर्देश...

डोमचांच निज प्रतिनिधि प्रखंड विकास पदाधिकारी भोला पांडेय ने शनिवार को धरगांव पंचायत में अबुआ आवास और प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत बन रहे घरों का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण डीडीसी ऋतुराज के निर्देश पर किया गया। निरीक्षण के दौरान लाभुकों को जल्द से जल्द आवास निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया गया। जिन लाभुकों को 60 दिन पहले राशि दी जा चुकी है, लेकिन अब तक आवास अधूरे हैं, उन्हें नोटिस जारी किया गया। नोटिस में कहा गया है कि एक सप्ताह के भीतर प्रगति नहीं दिखी, तो उनके खिलाफ सरकारी राशि को अकारण अपने पास रखने और गबन के आरोप में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर प्रखंड समन्वयक सत्येंद्र कुमार, पंचायत सचिव राजेंद्र चौधरी,जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।