ATM Heist in Chandwara Criminals Steal 9 99 Lakhs from SBI Machine मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिलने से हजारों महिलाएं परेशान, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsATM Heist in Chandwara Criminals Steal 9 99 Lakhs from SBI Machine

मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिलने से हजारों महिलाएं परेशान

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिलने से प्रखंड की हजारों महिलाएं परेशान हैं। योजना के तहत तीन किस्तों की एकमुश्त 75 सौ रु की राशि कुछ मह

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाThu, 20 March 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on
मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिलने से हजारों महिलाएं परेशान

चंदवारा, निज प्रतिनिधि । चंदवारा प्रखंड के ढाब-थाम गांव में अपराधियों ने एसबीआई एटीएम मशीन को काटकर 9 लाख 99 हजार 500 रु लूट लिया। घटना 18-19 मार्च की रात करीब 12.55 बजे की है। अपराधियों की संख्या करीब तीन से चार बतायी जा रही है। अपराधियों ने बडे शातीर तरीके से घटना को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार सादे स्कार्पियो वाहन के जरिए तीन से चार अपराधी उक्त स्थल पर पहुंचे और रात 12.55 बजे एटीम का शटर तोड उसमें प्रवेश किया और महज 12 मिनट के अंतराल में एटीएम मशीन को काटकर उक्त घटना को अंजाम दिया। बताया जाता है कि अपराधियों ने एटीएम में प्रवेश के दौरान वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरा में स्प्रे मार दिया। जबकि दूसरे सीसीटीवी कैमरा को दूसरे दिशा की ओर मोड़ दिया, ताकि उसकी पहचान न हो सके। हालांकि पुलिस को एटीएम मशीन प्रवेश द्वार के उपर लगे सीसी कैमरा से कुछ सुराग मिलने की बात कही जा रही है, जिसमें अपराधियों की कुछ गतिविधि कैद हुई है। पुलिस घटनास्थल के आसपास भी लगे कैमरे से कुछ साक्ष्य जुटाने में लगी है। बताया जाता है कि अपराधी टोपी पहने हुए थे। इधर घटना की सूचना मिलने पर बरही एसडीपीओ, चंदवारा थाना की पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है। बताया जा रहा है कि बरही प्रखंड के बरसोत में लगी एटीएम मशीन से भी करीब छह लाख लूट मामले में भी इन्हीं अपराधियों का हाथ है। इसी सिलसिले में बरही पुलिस भी मौके पर पहुंच घटना की जांच-पड़ताल कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।