Jharkhand Dhanbad 25 crore cost of dmc mall not opened after 7 months Hemant soren inaugurated 7 माह पहले हेमंत सोरेन ने किया था उद्घाटन,25 करोड़ के मॉल में अब भी लटका है ताला, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़Jharkhand Dhanbad 25 crore cost of dmc mall not opened after 7 months Hemant soren inaugurated

7 माह पहले हेमंत सोरेन ने किया था उद्घाटन,25 करोड़ के मॉल में अब भी लटका है ताला

डीएमसी मॉल में दो फ्लोर पार्किंग की व्यवस्था है, जहां एक साथ 300 से अधिक गाड़ियां खड़ी हो सकती हैं। इस पार्किंग के शुरू होने का इंतजार बैंकमोड़ आने वाले ग्राहक के साथ-साथ वहां के दुकानदार भी कर रहे हैं, जो सड़क पर पार्किंग की वजह से जाम झेल रहे हैं।

Utkarsh Gaharwar हिन्दुस्तान, धनबादTue, 13 May 2025 10:39 AM
share Share
Follow Us on
7 माह पहले हेमंत सोरेन ने किया था उद्घाटन,25 करोड़ के मॉल में अब भी लटका है ताला

शहर की सूरत बदलने के लिए नगर निगम कई योजनाओं को शुरू तो करता है लेकिन समय पर इसका लाभ शहर को नहीं मिल पाता। विधानसभा चुनाव से पहले अक्तूबर महीने में बैंक मोड़ में 25 करोड़ की लागत से बने डीएमसी मॉल में सात माह बाद भी ताला लटका हुआ है। डीएमसी मॉल में दो फ्लोर पार्किंग की व्यवस्था है, जहां एक साथ 300 से अधिक गाड़ियां खड़ी हो सकती हैं। इस पार्किंग के शुरू होने का इंतजार बैंकमोड़ आने वाले ग्राहक के साथ-साथ वहां के दुकानदार भी कर रहे हैं, जो सड़क पर पार्किंग की वजह से जाम झेल रहे हैं।

बैंक मोड़ स्थित नगर निगम के पुराने कार्यालय को तोड़कर पांच मंजिला डीएमसी मॉल का निर्माण किया गया है। एक अक्तूबर को इसका उद्घाटन सीएम हेमंत सोरेन ने किया था। फरवरी महीने में यहां दुकानों का ऑनलाइन ऑक्शन करने के लिए ट्रेनिंग का भी आयोजन नगर निगम ने किया था। ट्रेनिंग में तीन माह बीत गए लेकिन अभी तक दुकानों का आवंटन हुआ और न ही यहां मौजूद मल्टीस्टोरी पार्किंग की ही शुरुआत की गई। इसमें बेसमेंट में दो फ्लोर पार्किंग का इंतजाम किया गया है, जहां लगभग 200 दोपहिया और लगभग 65-70 फोर चारपहिया वाहनों की पार्किंग की जाएगी।

डीएमसीए मॉल में दुकानों के आवंटन के लिए ऑनलाइन बिडिंग होनी है। तीन माह से इसका इंतजार हो रहा है। द डीएमसी मॉल में 69 दुकानें हैं। ग्राउंड फ्लोर में 12, फर्स्ट फ्लोर में 22, सेकंड फ्लोर में 30 व थर्ड फ्लोर में 05 दुकान हैं। टॉप फ्लोर कॉरपोरेट सेक्टर के लिए रखा गया है। सभी का किराया भी अभी तक तय नहीं हुआ है जबकि नगर निगम ने दुकानदारों को इसके लिए ट्रेनिंग भी दिलाई थी।