Hindi Newsझारखंड न्यूज़jharkhand board 10th 12th student will not get second chance for practical exam

दोबारा नहीं मिलेगा मौका, 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए झारखंड बोर्ड का निर्देश जारी

  • परीक्षा को लेकर झारखंड बोर्ड की ओर से स्कूलों को कई दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। बोर्ड ने स्कूलों को अपनी सुविधा और परीक्षक की उपलब्धता के अनुसार परीक्षा आयोजित करने के लिए कहा है। साथ ही यह स्पष्ट कर दिया है कि जिस तिथि में जिस बच्चे की परीक्षा तय है, उसे उसी तिथि में परीक्षा देनी होगी।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, रांचीThu, 2 Jan 2025 07:11 AM
share Share
Follow Us on

सीबीएसई की 10वीं-12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा, इंटरनल असेसमेंट और प्रोजेक्ट असेसमेंट एक जनवरी से शुरू हो गए। हालांकि, रांची के स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षाएं शीतकालीन छुट्टियों के बाद शुरू होंगी। परीक्षा को लेकर बोर्ड की ओर से स्कूलों को कई दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। बोर्ड ने स्कूलों को अपनी सुविधा और परीक्षक की उपलब्धता के अनुसार परीक्षा आयोजित करने के लिए कहा है। साथ ही यह स्पष्ट कर दिया है कि जिस तिथि में जिस बच्चे की परीक्षा तय है, उसे उसी तिथि में परीक्षा देनी होगी। किसी कारण से परीक्षा छूट जाने पर दोबारा परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी।

बोर्ड ने कहा है कि यदि किसी छात्र को कोई समस्या है तो वह डेटशीट संबंधी मामले को लेकर स्कूल से संपर्क कर सकता है। प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान सभी छात्रों को सीबीएसई की ओर से जारी दिशा-निर्देश का पालन करना होगा।

बता दें कि, बोर्ड ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि 10वीं के लिए बोर्ड की ओर से बाह्य परीक्षक नहीं नियुक्त किए जाएंगे। प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए बोर्ड की तरफ से उत्तर पुस्तिकाएं भी नहीं भेजी जाएंगी। वहीं, 12वीं के लिए बोर्ड द्वारा बाह्य परीक्षक भेजे जाएंगे।

वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे अंक स्कूलों को 14 फरवरी तक परीक्षा, इंटरनल असेसमेंट और प्रोजेक्ट असेसमेंट पूरा कर अंक सीबीएसई की वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे। 15 फरवरी से थ्योरी परीक्षा शुरू होगी। सीबीएसई की तरफ से आंतरिक और बाह्य परीक्षकों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि सही अंक अपलोड किए जाएं। अंक देते समय उन्हें आवंटित अधिकतम अंक का ध्यान में रखना होगा।

रांची के किस स्कूल में कब से होगी परीक्षा

बोर्ड परीक्षा के लिए अभी तक रांची के कुछ स्कूलों ने शेड्यूल तय कर लिया है। 12वीं के लिए तय शेड्यूल के तहत डीपीएस रांची में सात जनवरी से परीक्षा संभावित है। जेवीएम श्यामली में 9 जनवरी से, कैरली स्कूल धुर्वा में 15 जनवरी से, एसआर डीएवी पुंदाग में 15 जनवरी से, फिरायालाल पब्लिक स्कूल में 10 जनवरी से, डीएवी कपिलदेव में 15 जनवरी से, डीएवी बरियातू में 10 जनवरी के बाद प्रैक्टिकल की परीक्षाएं शुरू होंगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें