Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़jewelry polishing gang active cheating in name of cleaning and shining gold

सोना साफ नहीं 'साफ' ही हो जाएगा! जेवर चमकाने के नाम पर कैसे ठगी कर रहा गैंग

  • अजय शर्मा की पत्नी को ठग ने खुद को टाइल्स और बर्तन साफ करने वाला बताया। उन्होंने उसे पीतल का कुछ बर्तन लाकर उसे दिया। जिसे आरोपी ने एक केमिकल से तुरंत साफ कर दिया। यह देख और चीजों को साफ कराई।

Devesh Mishra हिन्दुस्तान, रांचीThu, 5 Sep 2024 03:49 AM
share Share

रांची में एक बार फिर से सफाई के नाम पर जेवर उड़ाने वाला गैंग सक्रिय है। नया मामला चुटिया का है। चुटिया सूर्या कॉलोनी के रहने वाले अजय शर्मा की पत्नी से जेवर की सफाई का झांसा देकर करीब तीन लाख के जेवरात लेकर अपराधी फरार हो गए। घटना बुधवार सुबह की है। वारदात मुहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी है।

सोना साफ नहीं 'साफ' ही हो जाएगा!

अजय शर्मा के बयान पर चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। अजय शर्मा ने पुलिस को बताया कि बुधवार दिन के 11 बजे उनके घर पर एक व्यक्ति आया था। घटना की सूचना पर चुटिया पुलिस मौके पर पहुंची। मुहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरा से फुटेज खंगाला। देखा कि एक व्यक्ति उनके घर आया और दूसरा कुछ दूर में बाइक लेकर खड़ा था। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी दौड़ते हुए अपने साथी की बाइक पर बैठा और फरार हो गया।

कैसे ठगी कर रहा गैंग

अजय शर्मा की पत्नी को ठग ने खुद को टाइल्स और बर्तन साफ करने वाला बताया। उन्होंने उसे पीतल का कुछ बर्तन लाकर उसे दिया। जिसे आरोपी ने एक केमिकल से तुरंत साफ कर दिया। यह देख और चीजों को साफ कराई। आरोपी ने कहा कि उसके पास ऐसा केमिकल है, जिससे जेवर भी साफ हो जाता है। यह बात सुनकर उनकी पत्नी ने दो कंगन, सोने की चेन और अंगूठी लाकर आरोपी को दिया। आरोपी ने केमिकल डालकर उसे साफ किया और कहा कि अन्य जेवर को भी लेकर आएं। जैसे ही उनकी पत्नी जेवर लाने के लिए भीतर कमरे में गयी वैसे ही आरोपी सारा जेवर लेकर फरार हो गया। जब वह लौटी तो देखा कि आरोपी गायब है। इधर-उधर तलाश भी की। लेकिन, आरोपी का कुछ पता नहीं चला।

यह भी जानिए: महिला के गले से चेन की छिनतई

वहीं एक दूसरे मामले में पलामू के पांकी के रहने वाले रंजीत सोनी की पत्नी से बाइक सवार अपराधियों ने डिप्टीपाड़ा के पास उनके गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। घटना मंगलवार की है। रंजीत सोनी ने लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। रंजीत ने बताया कि वह कचहरी चौक डिप्टीपाड़ा स्थित नेत्रम आई हॉस्पिटल मंगलवार को इलाज कराने के लिए गए थे। उनके साथ उनकी पत्नी और मां भी थी। डॉक्टर के क्लिनिक के गेट में प्रवेश करते समय बाइक सवार दो अपराधी पहुंचे। बाइक सवार अपराधी उनकी पत्नी के पास पहुंचा और चेन छीन ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें