द्वितीय राज्य स्तरीय आर्म रैसलिंग प्रतियोगिता संपन्न
जामताड़ा। प्रतिनिधि नगर के सेंट जोसेफ स्कूल के प्रांगण में आयोजित जामताड़ा जिला आर्म रैसलिंग एसोसिएशन एवं आर्म रैसलिंग एसोसिएशन

द्वितीय राज्य स्तरीय आर्म रैसलिंग प्रतियोगिता संपन्न जामताड़ा। प्रतिनिधि नगर के सेंट जोसेफ स्कूल के प्रांगण में आयोजित जामताड़ा जिला आर्म रैसलिंग एसोसिएशन एवं आर्म रैसलिंग एसोसिएशन ऑफ झारखंड के तत्वाधान में आयोजित एकदिवसीय राज्य स्तरीय आर्म रैसलिंग प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित की गई। समापन समारोह में मुख्य अतिथि समाजसेवी हरिमोहन मिश्रा, अति विशिष्ट अतिथि डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर सुशील कुमार, विशिष्ट अतिथि जामताड़ा महाविद्यालय जामताड़ा के प्रोफेसर प्रीति कुमारी, डीडी भंडारी, अमित राय, विनोद खवाड़े, अल्फ्रेड फ्रांसिस ने संयुक्त रूप से सभी विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पदक, प्रश्सति पत्र एवं नगद पुरस्कार से सम्मानित किया। पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि हरिमोहन मिश्रा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से जहां खेल और खिलाड़ियों को उचित प्लेटफार्म मिलता है वहीं खेल विद्या को नजदीक से देखने और समझने का भी अवसर प्राप्त होता है।
खेल में भी बेहतर भविष्य बनाने की संभावनाएं हैं। खेल जहां हमें अनुशासित मनुष्य के साथ-साथ शारीरिक मजबूत बनाने का बेहतर प्लेटफॉर्म है। आज यहां पर जो भी खिलाड़ी पदक प्राप्त किए हैं वह आने वाले समय में और बेहतर प्रदर्शन करें। जिससे कि जिला, राज्य और देश के गौरव को और आगे ले जा सके। डिस्टिक स्पोर्ट्स को-ऑर्डिनेटर ने कहा कि जामताड़ा जैसे छोटे जिले में यहां के सभी खेल संघ निरंतर यह प्रयास करते हैं कि यहां खेल का आयोजन होता रहे और खेल और खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर सुविधा मुहैया कर सके। सरकार का प्रयास भी है कि हम ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को संसाधन उपलब्ध करा सके इसके लिए हम प्रयास करते हैं। आर्म रैसलिंग एसोसिएशन ऑफ झारखंड के महासचिव दीपक दुबे ने दिए ने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आधार पर चयनित खिलाड़ी आगामी जून माह में पंजाब के लुधियाना में आयोजित 47 वां राष्ट्रीय प्रतियोगिता में झारखंड राज्य को प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम के सफल संचालन में मुख्य रूप से सूरज कुमार पासवान, डॉ भास्कर चांद, राजकुमार वर्मा, राहुल सिंह, सोनू मल्लिक, कृष सरकार, थॉमस कुर्ते, सोमनाथ दत्ता, अंशु सिंन्हा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। फोटो जामताड़ा 05: विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते मुख्य अतिथि
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।