Villagers Honor Deceased Langur as Hanuman with Rituals in Jharkhand पटमदा के बिरखाम में लंगूर की मौत, ग्रामीणों ने समाधि बनाकर की पूजा, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsVillagers Honor Deceased Langur as Hanuman with Rituals in Jharkhand

पटमदा के बिरखाम में लंगूर की मौत, ग्रामीणों ने समाधि बनाकर की पूजा

पटमदा प्रखंड के जोड़सा गांव में एक लंगूर की मृत्यु हुई, जिसे ग्रामीणों ने हनुमान जी का स्वरूप मानकर पूजा की। पंचायत के संचालक ने विधिवत पूजा कराई और बाद में खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया। यह घटना...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 16 May 2025 05:51 PM
share Share
Follow Us on
पटमदा के बिरखाम में लंगूर की मौत, ग्रामीणों ने समाधि बनाकर की पूजा

पटमदा प्रखंड के जोड़सा गांव के बिरखाम टोला में तहसील कचहरी के समीप एक लंगूर की मृत्यु हो गई। ग्रामीणों ने उसे हनुमान जी का स्वरूप मानते हुए गुरुवार को उसकी समाधि बनाकर पूजा-अर्चना की। इससे पहले, कुलटांड़ पंचमुखी बजरंगबली मंदिर के संचालक जम्मू वाले बाबा ने समाधि स्थल पर विधिवत पूजा कराई। गांव के शशांक शेखर प्रमाणिक ने बताया कि करीब डेढ़ माह पहले तीन हनुमान गांव में आए थे, जिनमें से एक की मृत्यु कचहरी भवन के पास हुई थी। इसके बाद पूरे जोड़सा गांव के लोगों ने मिलकर हनुमान की समाधि का निर्माण कराया। पूजा के दौरान महिलाओं ने मृत हनुमान की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

पूजा के बाद ग्रामीणों में खिचड़ी प्रसाद का वितरण भी किया गया। मौके पर पंचानन दास, नवीन सिंह, श्रीनाथ कुंभकार, सुबल चंद्र दास और देवेंद्र कुंभकार सहित कई लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।