Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरTragic Drowning Incident at Chhota Banki Dam 34-Year-Old Found Dead After 18 Hours

नहाने में छोटा बांकी में डूबा युवक, 18 घंटे बाद शव मिला

छोटा बांकी डैम में नहाते समय 34 वर्षीय शशि कुमार ठाकुर डूब गए। उनके दोस्त ने बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी बाल-बाल बचे। 18 घंटे बाद शशि का शव बरामद किया गया। वह विश्वकर्मा पूजा की छुट्टी पर दोस्तों...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 19 Sep 2024 08:35 PM
share Share

एमजीएम थाना अंतर्गत छोटा बांकी डैम में नहाने के दौरान मंगलवार को साकची निवासी 34 वर्षीय शशि कुमार ठाकुर डूब गया। उसे बचाने का प्रयास उसके एक दोस्त ने किया, जो डूबने से बाल-बाल बच गया। डूबने के 18 घंटे बाद शशि का शव डैम के पास से बरामद कर लिया गया। वह अपने दोस्तों के साथ घूमने गया था, जहां यह हादसा हुआ। एमजीएम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार को विश्वकर्मा पूजा की छुट्टी होने के कारण शशि अपने अन्य साथियों के साथ छोटा बांकी डैम गया था। इस दौरान वह पानी में चट्टान पार कर रहा था कि था उसका पैर फिसला और वह डूबने लगा। उसे बचाने के लिए उसका दोस्त आया और हाथ बढ़ाया। हाथ बढ़ाने के बाद उसका दोस्त पानी की तरफ जाने लगा। लेकिन किसी तरह उसके दोस्त ने खुद को बचा लिया। परिजनों को दोपहर में सूचना मिली कि वह पानी में डूब गया है। शशि एमजीएम अस्पताल के पास रहता था। मंगलवार को विश्वकर्मा पूजा की छुट्टी होने के कारण वे लोग अन्य साथियों के साथ छोटा बांकी डैम में घूमने गए थे। शशि ने डैम में नहाने की बात कही। सभी ने उसे रोकने का प्रयास किया, पर शशि ने अपने कपड़े खोले और चट्टान की तरफ बढ़ने लगा और यह हादसा हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें