जेपीएस में 50 केवी के रूफटॉप सोलर सिस्टम का शुभारंभ
टाटा स्टील यूआईएसएल ने जमशेदपुर पब्लिक स्कूल में 50 किलोवाट ऑन-ग्रिड रूफटॉप सोलर सिस्टम का उद्घाटन किया। यह पहल शैक्षणिक संस्थानों में स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है। अब तक,...

टाटा स्टील यूआईएसएल ने बुधवार को बारीडीह स्थित जमशेदपुर पब्लिक स्कूल (जेपीएस) में 50 किलोवाट ऑन-ग्रिड रूफटॉप सोलर सिस्टम का उद्घाटन किया। इस सौर प्रणाली का उद्घाटन टाटा स्टील यूआईएसएल के प्रबंध निदेशक रितु राज सिन्हा ने किया। कंपनी ने बताया कि यह पहल शैक्षणिक संस्थानों में स्वच्छ ऊर्जा समाधानों को बढ़ावा देने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। अब तक, डीबीएमएस, जेएच तारापोर, लोयोला, एक्सआईटीई, कार्मेल जूनियर कॉलेज (सीपीएस), सेंट मैरीज स्कूल, केएसएमएस, साउथ पार्क, एक्सएलआरआई, राजेंद्र विद्यालय, आंध्र एसोसिएशन और अन्य संस्थानों में कुल 22 रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाए जा चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।