Tata steel officer dies in road accident टाटा स्टील के अधिकारी की सड़क दुर्घटना में मौत, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTata steel officer dies in road accident

टाटा स्टील के अधिकारी की सड़क दुर्घटना में मौत

टाटा स्टील के कलिंगानगर प्लांट में कार्यरत डिजाइन एंड इंजीनियरिंग आयरन मेकिंग के सीनियर मैनेजर अमित कोले की रविवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। इस घटना में डिजाइन एंड प्रोसेस विभाग की हेड शिवानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 31 Aug 2020 05:34 PM
share Share
Follow Us on
टाटा स्टील के अधिकारी की सड़क दुर्घटना में मौत

टाटा स्टील के कलिंगानगर प्लांट में कार्यरत डिजाइन एंड इंजीनियरिंग आयरन मेकिंग के सीनियर मैनेजर अमित कोले की रविवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। इस घटना में डिजाइन एंड प्रोसेस विभाग की हेड शिवानी चौधरी भी गंभीर रूप से जख्मी हुईं हैं। वह भी उसी कार में सवार थीं। घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे की बताई जाती है। उन्हें ओडिशा के भद्रक स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोले पूर्व में जमशेदपुर में ही पदस्थापित थे।

बताया जा रहा है कि अमित कोले का परिवार ओडिशा के जाजपुर, जबकि शिवानी चौधरी का परिवार कोलकाता के सॉल्ट लेक एरिया में रहता है। घटना की जानकारी मिलते ही विभागीय अधिकारी मौके पहुंचे और जरूरी मदद पहुंचाई। दोनों अधिकारियों के परिवारों को घटना की सूचना दे दी गयी है। घटना कैसे हुई, यह जानकारी नहीं मिल सकी है। बताया जाता है कि दोनों एक ही कार में कंपनी के काम से ही निकले थे। पूर्व में दोनों अधिकारी जमशेदपुर प्लांट में पदस्थापित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।