Tata Steel Launches Green Initiative to Restore Marine Drive s Beauty and Environment 13 हजार वर्गमीटर में हरियाली व सुविधाओं से बदलेगी मरीन ड्राइव की सूरत, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTata Steel Launches Green Initiative to Restore Marine Drive s Beauty and Environment

13 हजार वर्गमीटर में हरियाली व सुविधाओं से बदलेगी मरीन ड्राइव की सूरत

शहर का मरीन ड्राइव अपनी सुंदरता और शांति के लिए जाना जाता था, लेकिन गंदगी के कारण उसकी स्थिति खराब हो गई थी। टाटा स्टील ने इसे पुनर्स्थापित करने के लिए हरियाली अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 15 May 2025 06:19 PM
share Share
Follow Us on
13 हजार वर्गमीटर में हरियाली व सुविधाओं से बदलेगी मरीन ड्राइव की सूरत

शहर का मरीन ड्राइव कभी अपनी सुंदरता और शांति के लिए जाना जाता था। बीते कुछ समय से गंदगी और उपेक्षा का शिकार हो गया है। एक हिस्सा में डंपिंग यार्ड का रूप ले चुका है। हालांकि, अब इस स्थिति को बदलने के लिए टाटा स्टील प्रबंधन प्रबंधन ने कमर कस ली है। मरीन ड्राइव को दोबारा उसके पुराने स्वरूप में लौटाने और उसे और अधिक दर्शनीय बनाने की दिशा में एक व्यापक हरियाली अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत लगभग 5,000 सजावटी झाड़ियां और 13,000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में घास लगाने का कार्य आरंभ हो चुका है।

इसका उद्देश्य केवल सौंदर्यीकरण नहीं, बल्कि शहरी जीवन को पर्यावरण के और करीब लाना भी है। टाटा स्टील की इस परियोजना का उद्देश्य सिर्फ पौधे लगाना नहीं है, बल्कि इसे एक पूर्ण मनोरंजन और विश्राम क्षेत्र के रूप में विकसित करना है। मरीन ड्राइव के किनारे अब बच्चों के लिए खेल क्षेत्र, बुजुर्गों के लिए विश्राम स्थल, और पैदल चलने वालों के लिए पाथवे तैयार किए जा रहे हैं। इस क्षेत्र को आकर्षक बनाने के लिए रोशनी की व्यवस्था, बैठने की आरामदायक जगहें और साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। इससे मरीन ड्राइव सिर्फ एक सुंदर इलाका ही नहीं, बल्कि एक सुरक्षित और सुकूनदायक स्थान बनकर उभरेगा। हरियाली बढ़ने से प्रदूषण में आएगी कमी इस पहल से शहर के पर्यावरण को भी लाभ मिलेगा। हरियाली बढ़ने से जहां प्रदूषण में कमी आएगी, वहीं स्थानीय निवासियों को एक बेहतर जीवन गुणवत्ता भी मिलेगी। टाटा स्टील का यह कदम उसके सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को भी दर्शाता है। डंपिंग यार्ड को कुछ दिनों तक नेशनल ग्रीन ट्रिव्यूनल द्वारा अपरिहार्य कारणों के आधार पर विस्तार किया गया है। इसके बाद इसे खूबसूरत पार्क के रूप में कंपनी पहल करेगी। -कृष्ण कुमार, उपनगर आयुक्त, जेएनएसी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।