टाटा पावर के ठेका मजदूरों के वेतन भुगतान पर बनी सहमति
टाटा पावर लिमिटेड के ठेका मजदूरों को बकाया वेतन मिलेगा। जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ और टाटा पावर इंप्लाई यूनियन की पहल से 56 मजदूरों के बकाया वेतन, वार्षिक छुट्टी और बोनस का भुगतान किया जाएगा। मजदूरों...

टाटा पावर लिमिटेड जोजोबेड़ा के ठेका मजदूरों को उनका बकाया वेतन मिलेगा। जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ के महामंत्री राजीव पांडेय के नेतृत्व व टाटा पावर इंप्लाई यूनियन के महामंत्री पिंटू श्रीवास्तव की पहल से टाटा पावर प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (सेन इलेक्ट्रिकल) में कार्यरत कुल 56 मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान करने पर सहमति बन गई है। साथ ही, वार्षिक छुट्टी के पैसे और वार्षिक बोनस की राशि के भुगतान को लेकर कंपनी प्रबंधन ने 12 अप्रैल तक का लिखित पत्र दिया है। संवेदक कंपनी टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (सेन इलेक्ट्रिकल) द्वारा श्रम कानूनों का उल्लंघन किया जा रहा था। इसके कारण मजदूरों को फरवरी 2025 का वेतन, वार्षिक छुट्टी और बोनस की राशि नहीं मिली थी। इस अन्याय के खिलाफ जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ के महामंत्री राजीव पांडेय ने मजदूरों के साथ मिलकर लगातार संघर्ष किया और कंपनी प्रबंधन से वार्ता की। मजदूरों का कुल बकाया 7 लाख 40 हजार 288 रुपये है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।