टाटा पावर को 5,197 करोड़ का रिकॉर्ड मुनाफा
देश की प्रमुख एकीकृत बिजली कंपनी टाटा पावर ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही Tata Power makes record profit of Rs 5,197 croreदेश की प्रमुख एकीकृत

देश की प्रमुख एकीकृत बिजली कंपनी टाटा पावर ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही और पूरे वर्ष के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड मुनाफा दर्ज किया है। कंपनी ने लगातार 22वीं तिमाही में अपनी मजबूत वृद्धि दर को बनाए रखते हुए 25% साल-दर-साल की दर से 1,306 करोड़ रुपये का कर पश्चात लाभ (पीएटी) और 7% की दर से 17,328 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया। उत्पादन, ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन (टीएंडडी) और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे मुख्य व्यवसायों में बेहतर प्रदर्शन की बदौलत चौथी तिमाही में ईबीआईटीडीए 14% बढ़कर 3,829 करोड़ रुपये हो गया। कोर बिजनेस ने साल-दर-साल 52% की बढ़ोतरी दर्ज की और कर पश्चात मुनाफा 1,541 करोड़ रुपये पहुंच गया।
सौर रूफटॉप व्यवसाय में 1.5 लाख इंस्टॉलेशन का कीर्तिमान, तिरुनेलवेली प्लांट में सभी मॉड्यूल और सेल लाइनों का निर्माण, तथा बिजली बिक्री में वृद्धि ने इस प्रगति में बड़ी भूमिका निभाई। वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में डिस्ट्रिब्यूशन सेगमेंट ने पीएटी में 73% की वृद्धि दर्ज की। इसमें ओडिशा डिस्कॉम की मुख्य भूमिका रही, जिसका मुनाफा तीन गुना बढ़कर 275 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। यह उपलब्धि बेहतर बिलिंग, संग्रह दक्षता और कम ईसीएल प्रावधानों की वजह से संभव हुई। अब तक का सर्वाधिक वार्षिक राजस्व और मुनाफा पूरे वित्त वर्ष के दौरान टाटा पावर ने 64,502 करोड़ रुपये का अब तक का सबसे अधिक वार्षिक राजस्व अर्जित किया। कंपनी का वार्षिक पीएटी 26% बढ़कर 5,197 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पहली बार 5,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गया। वहीं, ईबीआईटीडीए भी 14% की बढ़त के साथ 14,468 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।