Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरTata Motors Bonus Negotiations Continue Amid Record Profits

टाटा मोटर्स में बोनस पर फिर वार्ता, नहीं बनी सहमति

टाटा मोटर्स के कर्मचारियों के बोनस के मुद्दे पर प्रबंधन और यूनियन के बीच वार्ता जारी है। इस वर्ष कंपनी का मुनाफा 7902 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष 2700 करोड़ रुपये था। यूनियन बेहतर बोनस की मांग कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 14 Sep 2024 12:29 PM
share Share

टाटा मोटर्स के कर्मचारियों के बोनस मुद्दे पर सहमति के लिए प्रबंधन तथा यूनियन के बीच वार्ता जारी है। शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन प्रबंधन तथा यूनियन के बीच वार्ता हुई। वार्ता में कोई सहमति नही बन पाई। इस वर्ष कंपनी को 7902 करोड़ रुपये मुनाफा हुआ है। पिछले वर्ष 2700 करोड़ मुनाफा था। कर्मचारियों को 10.1 प्रतिशत बोनस मिला था। इस वर्ष अच्छा मुनाफा होने के कारण यूनियन अच्छा समझौता चाहता है। हालांकि प्रबंधन 2700 अस्थायीकर्मियों के स्थायीकरण के कारण वित्तीय बोझ बढ़ने की वजह से यूनियन की मांग को मानने में अमसर्थता जता रहा है। संभावना है कि इस वर्ष बोनस के साथ कंपनी में बचे टीएमएसटी तथी ट्रेड अप्रेंटिसशिप वाले इंप्लाई वार्ड के स्थायीकरण की प्रक्रिया पर नीति तैयार करने पर भी बात हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें