नेट-जेआरएफ के लिए आवेदन में सुधार 14-15 मई को
जमशेदपुर। एनटीए ने यूजीसी नेट-जेआरएफ के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई है। अब अभ्यर्थी 13 मई तक आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं। परीक्षा 21 से 30 जून के बीच होगी। सामान्य वर्ग के लिए शुल्क 1,150...

जमशेदपुर।नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से यूजीसी नेट-जेआरएफ के लिए ऑनलाइन आवेदन की बढ़ाई गई अंतिम तिथि सोमवार को समाप्त हो गई। अब अभ्यर्थी 13 मई तक आवेदन शुल्क जमा कर सकेंगे, जबकि 14 से 15 मई तक आवेदन में सुधार किया जा सकेगा।यूजीसी के अनुसार, नेट परीक्षा 21 से 30 जून के बीच आयोजित की जा सकती है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन पास होना या अंतिम वर्ष में अध्ययनरत होना अनिवार्य है। चार वर्षीय ग्रेजुएशन करने वाले अभ्यर्थी भी इस परीक्षा में भाग लेने के पात्र हैं। आवेदन के समय अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 31 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
एमफिल हुआ बंद, पीएचडी के लिए नेट अनिवार्य यूजीसी ने पिछले वर्ष नेट परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया था। इसके तहत अब एमफिल को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। पीएचडी में प्रवेश के लिए छात्रों को नेट या जेआरएफ परीक्षा पास करना अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे में छात्रों को अब इस परीक्षा की तैयारी पर अधिक ध्यान देना होगा। यूजीसी नेट के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1,150 रुपये, सामान्य-आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के उम्मीदवारों को 600 रुपये तथा अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों को 325 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।