ग्रेपलिंग प्रतियोगिता के विजेता सम्मानित
आरा में आयोजित ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल धनुपरा के रूद्र प्रताप सिंह और सारस्वत कुमार ने क्रमशः 55 किलोग्राम और 75 किलोग्राम में गोल्ड मेडल जीते। आलेख भारद्वाज ने 59 किलोग्राम में...

आरा। विगत 26-27 अप्रैल तक खेल भवन, आरा में आयोजित ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल धनुपरा के रूद्र प्रताप सिंह ने 55 किलोग्राम व सारस्वत कुमार 75 किलोग्राम में गोल्ड और आलेख भारद्वाज ने 59 किलोग्राम में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। इन विजेता प्रतिभागियों को मंगलवार को विद्यालय के प्राचार्य की ओर से सम्मानित किया गया। बता दें कि इनका चयन बिहार ग्रैंपलिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है। आगामी 17-18 मई तक दानापुर में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ शशि शेखर सिंह एवं शारीरिक शिक्षक राजेश कुमार, अर्णव बादल, प्रियव्रत कुमार सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों को बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।