Fraud in Job Placement Youth Loses 48 290 in Banking Scam परसूडीह में बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर 48 हजार की ठगी, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsFraud in Job Placement Youth Loses 48 290 in Banking Scam

परसूडीह में बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर 48 हजार की ठगी

परसूडीह के संतोष रजक ने बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर मेघा पांडेय से 48,290 रुपये की ठगी की शिकायत की है। संतोष ने मैनपावर कंसल्टेंसी के विज्ञापन पर संपर्क किया, लेकिन नौकरी नहीं मिली और पैसे भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 15 May 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on
परसूडीह में बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर 48 हजार की ठगी

बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर परसूडीह के युवक से 48,290 रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित घाघीडीह निवासी संतोष रजक ने एसएसपी से लिखित शिकायत की है। संतोष ने बताया कि उसने बीएससी (आईटी) की पढ़ाई की है। दिसंबर 2024 में नौकरी की तलाश के दौरान उसने गूगल पर मैनपावर कंसल्टेंसी का विज्ञापन देखा। उसका संपर्क मेघा पांडेय नामक महिला से हुआ, जिसने बैंक में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे कई किश्तों में 48,290 रुपये वसूले। मेघा ने खुद को कदमा उलीयान में एक कंसल्टेंसी का संचालक बताया और वहां कार्यालय भी खोल रखा है।

पांच महीने गुजर जाने के बाद भी न तो नौकरी मिली और न ही पैसे वापस किए गए। कई लोगों से हो चुकी है ठगी, पुलिस नहीं दर्ज कर रही प्राथमिकी पीड़ित को बाद में पता चला कि मेघा पांडेय कई अन्य लोगों को भी इसी तरह ठग चुकी है। मामले को लेकर जब संतोष ने कदमा थाना में शिकायत की, तो पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की। पीड़ित के अधिवक्ता दीपा सिंह के अनुसार, अब मेघा फोन पर संतोष को धमकी भी दे रही है। पीड़ित ने एसएसपी से हस्तक्षेप की मांग की है, ताकि उचित कार्रवाई हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।