परसूडीह में बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर 48 हजार की ठगी
परसूडीह के संतोष रजक ने बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर मेघा पांडेय से 48,290 रुपये की ठगी की शिकायत की है। संतोष ने मैनपावर कंसल्टेंसी के विज्ञापन पर संपर्क किया, लेकिन नौकरी नहीं मिली और पैसे भी...

बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर परसूडीह के युवक से 48,290 रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित घाघीडीह निवासी संतोष रजक ने एसएसपी से लिखित शिकायत की है। संतोष ने बताया कि उसने बीएससी (आईटी) की पढ़ाई की है। दिसंबर 2024 में नौकरी की तलाश के दौरान उसने गूगल पर मैनपावर कंसल्टेंसी का विज्ञापन देखा। उसका संपर्क मेघा पांडेय नामक महिला से हुआ, जिसने बैंक में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे कई किश्तों में 48,290 रुपये वसूले। मेघा ने खुद को कदमा उलीयान में एक कंसल्टेंसी का संचालक बताया और वहां कार्यालय भी खोल रखा है।
पांच महीने गुजर जाने के बाद भी न तो नौकरी मिली और न ही पैसे वापस किए गए। कई लोगों से हो चुकी है ठगी, पुलिस नहीं दर्ज कर रही प्राथमिकी पीड़ित को बाद में पता चला कि मेघा पांडेय कई अन्य लोगों को भी इसी तरह ठग चुकी है। मामले को लेकर जब संतोष ने कदमा थाना में शिकायत की, तो पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की। पीड़ित के अधिवक्ता दीपा सिंह के अनुसार, अब मेघा फोन पर संतोष को धमकी भी दे रही है। पीड़ित ने एसएसपी से हस्तक्षेप की मांग की है, ताकि उचित कार्रवाई हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।