Congress President Files FIR Against Doordarshan Anchor for Defaming Mallikarjun Kharge कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने डीडी न्यूज के एंकर के खिलाफ पुलिस से की शिकायत, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsCongress President Files FIR Against Doordarshan Anchor for Defaming Mallikarjun Kharge

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने डीडी न्यूज के एंकर के खिलाफ पुलिस से की शिकायत

पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने दूरदर्शन न्यूज के एंकर अशोक श्रीवास्तव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। उनका आरोप है कि श्रीवास्तव ने 8 मई को...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 12 May 2025 05:39 PM
share Share
Follow Us on
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने डीडी न्यूज के एंकर के खिलाफ पुलिस से की शिकायत

पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने दूरदर्शन न्यूज के एंकर अशोक श्रीवास्तव के खिलाफ साकची थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए रविवार को आवेदन दिया। उनका आरोप है कि 8 मई को राष्ट्रीय टेलीविजन पर श्रीवास्तव ने दो टूक कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे का अपमान किया। उनके अनुसार यह न केवल तथ्यहीन है, बल्कि राष्ट्रहित, सामाजिक सौहार्द और लोकतांत्रिक मर्यादाओं के भी प्रतिकूल है। दुबे ने आरोप लगाया कि कार्यक्रम का उद्देश्य स्पष्ट रूप से कांग्रेस की छवि को धूमिल करना, जनता में भ्रम फैलाना और देश को एक कठिन समय में बांटना था।

इस प्रकार की रिपोर्टिंग प्रेस की स्वतंत्रता का दुरुपयोग है और इसे किसी भी दृष्टिकोण से स्वीकार नहीं किया जा सकता। साकची थाने में शिकायत देने पहुंचे कांग्रेस नेताओं में प्रदेश सचिव सुरेश धारी, कमलेश कुमार पांडेय, केके शुक्ल, सामंता कुमार, रजनीश सिंह, अधिवक्ता राहुल गोस्वामी, समरेन्द्र तिवारी, अतुल गुप्ता, संजय सिंह आजाद सहित कांग्रेसजन थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।