कल्याण विभाग ने पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन की तिथि बढ़ाई, अब 25 तक कर सकेंगे
झारखंड के सभी जिलों में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी गई है। अब विद्यार्थी 17 से 25 मई तक आवेदन कर सकेंगे। पहले की तिथि 15 मई थी, लेकिन कई छात्रों ने रजिस्ट्रेशन न करा...

जमशेदपुर। कल्याण विभाग ने पूर्वी सिंहभूम सहित राज्य के सभी जिलों में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी है। छूटे विद्यार्थी अब 17 से 25 मई तक आवेदन कर सकेंगे। इसकी अंतिम तिथि 15 मई को समाप्त हो गई थी। हालांकि बहुत से विद्यार्थियों एवं संस्थानों ने शिकायत की थी कि वे रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके हैं, इसलिए उन्हें इसका अवसर दिया जाए। इसके आलोक में आदिवासी कल्याण आयुक्त ने तिथि बढ़ाई है। इसके अलावा छूटे संस्थानों का जिला एवं राज्य स्तर पर पंजीकरण सत्यापन की तिथि 19 से 28 मई, शैक्षणिक सत्र 2024-25 हेतु छात्र-छात्राओं के आवेदन प्रक्रिया की तिथि 17 से 30 मई, संबंधित शैक्षणिक सत्र के आईएनओ के द्वारा छात्र-छात्राओं के आवेदन के सत्यापन की तिथि 17 मई से 25 जून तक और डीएनओ के द्वारा छात्र-छात्राओं के आवेदन के सत्यापन की समयसीमा 17 मई से 30 जून तक बढ़ाई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।