Hindi Newsझारखंड न्यूज़JAC changes decision no change in matric and intermediate board exam old pattern

JAC ने बदला फैसला, बोर्ड में नहीं होगा बदलाव; पुराने पैटर्न पर होगी मैट्रिक और इंटरमीडिए परीक्षा

  • झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने बोर्ड परीक्षा को 2025 में नए तरह से करवाने वाले फैसले को बदल दिया है। बोर्ड परीक्षा पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मैट्रिक और इंटरमीडिएक की परीक्षा पुराने पैटर्न पर ही होगी।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, रांचीSun, 15 Dec 2024 09:58 AM
share Share
Follow Us on

झारखंड एकेडमिक काउंसिल 2025 में पुराने पैटर्न पर ही मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा लेगा। इसी पर तैयारी की जा रही है। 50 अंक की सब्जेक्टिव परीक्षा, 30 अंक की ऑब्जेक्टिव परीक्षा और 20 अंक इंटरनर एसेसमेंट या प्रैक्टिकट के लिए दिए जाएंगे। 2024 में इसी आधार पर परीक्षा का आयोजन किया गया था।

2023 में यह निर्णय हुआ था कि 2025 में मैट्रिक-इंटर की परीक्षा में 60 अंक सब्जेक्टिव, 20 अंक ऑब्जेक्टिव और 20 अंक आंतरिक मू्ल्यांकन या प्रायोगिक परीक्षा के लिए दिए जाएंगे। राज्य सरकार इसमें बदलाव करते हुए 2024 की तर्ज पर ही व्यवस्था जारी रखने की तैयारी कर रही है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है। परीक्षा का शिड्यूल जारी होने के बाद इस महीने के अंत से जैक मॉडल प्रश्नपत्र भी जारी करेगा। मैट्रिक और इंटरमीडिएट के लिए कम से कम तीन-तीन मॉडल प्रश्न पत्र जारी किए जाएंगे। इससे परीक्षार्थी स्कूलों में ही हल कर सकेंगे। परीक्षा लेने के बाद जैक सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड से पहले रिजल्ट देने की भी तैयारी में है।

मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में करीब छह लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। मैट्रिक में 3.50 लाख तो इंटरमीडिएट में 2.50 लाख छात्र-छात्रा शामिल होंगे। वहीं, नौवीं की परीक्षा में करीब चार लाख और 11वीं की परीक्षा में तीन लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। आकांक्षा प्रवेश परीक्षा के लिए सभी जिलों कम से कम तीन-तीन हजार परीर्थियों को शामिल कराने का निर्देश दिया गया है।

11 या 13 फरवरी से हो सकती है परीक्षाएं

मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 11 फरवरी या 13 फरवरी 2025 से शुरू हो सकती हैं। परीक्षा मार्च तक चलेगी। शनिवार को जैक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की। डीईओ से 18 दिसंबर तक परीक्षा केंद्रों की संख्या मांगी है। जिलों से परीक्षा केंद्र आने के साथ-साथ जैक अगले सप्ताह परीक्षा का शिड्यूल भी जारी कर देगा। फिलहाल ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया जारी है। 70 फीसदी अभ्यर्थियों के आवेदन भरे जा चुके हैं। 2024 में छह फरवरी से 26 फरवरी तक मैट्रिक-इंटर की परीक्षाएं हुई थीं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें