Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागTragic Road Accidents in Vishnugadh Two Dead Nine Injured in Motorcycle Collisions

तीन सड़क दुर्घटनाओं में बाइकसवार दो युवकों की मौत, नौ लोग घायल

विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गई और नौ लोग गंभीर रूप से घायल हुए। घटनाएं बुधवार शाम को हुईं, जिनमें बाइक की टक्कर शामिल थी। मृतकों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागThu, 19 Sep 2024 06:18 PM
share Share

विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। वहीं, नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें कुछ घायलों का इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, हजारीबाग एवं गंभीर रूप से घायलों का इलाज रिम्स, रांची में चल रहा है। सभी घटनाएं बुधवार शाम की है। सभी घटनाओं में बाइक-बाइक के टक्कर की घटना हुई है। मृतकों में होलंग निवासी दिनेश कुमार (20) पिता हेमलाल महतो तथा चैलियाटांड निवासी सुनील तुरी (19) पिता बंधन तुरी शामिल हैं। वहीं, घायलों में जरकुंडा निवासी चंद्रदेव महतो (38), मड़मो निवासी दुलारचंद कुमार (23) पिता रीतलाल महतो, अंबाडीह निवासी लक्ष्मण गंझू (36) पिता नंदो गंझू तथा उसकी पत्नी शांति देवी (26), चैलियाटांड निवासी अरूण कुमार (22) पिता टेकामन तुरी, चलनियां निवासी शनिचरी देवी (65) पति स्व. बद्री सिंह, करमाटांड हुरलूंग निवासी लालमन महतो (51) पिता स्व. हुलास महतो, होलंग निवासी मुकेश गंझू (18) पिता प्यारी गंझू तथा मुरूमातू निवासी मणि गंझू पिता जयनाथ गंझू (22) शामिल हैं। पहली दुर्घटना जमनीजारा के पास हुई। जिसमें दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हुई। जिसमें एक बाइक पर सवार सुनील तुरी और दूसरे बाइक पर सवार दिनेश कुमार की मौत हो गई। वहीं, अरूण कुमार, मुकेश गंझू एवं मणि गंझू गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें मणि गंझू गंभीर स्थिति में जिंदगी मौत से जूझ रहे हैं। दूसरी घटना चानो-बंदखारो रोड़ स्थित नंदोडीह के पास हुई। इस घटना में भी दो बाइक के बीच भिड़ंत में अंबाडीह निवासी लक्ष्मण गंझू, उनकी पत्नी शांति के अलावा मड़मो के दुलारचंद कुमार, हुरलूंग निवासी लालमन महतो गंभीर रूप से घायल हो गए। तीसरी घटना गरहमुरगी के पास हुई। जिसमें जरकुंडा निवासी चंद्रदेव महतो के अलावा दूसरे बाइक पर सवार अन्य लोग घायल हो गए। सभी घायलों को एक साथ अस्पताल पहुंचने पर अस्पताल में भी अफरा-तफरी एवं चीख पुकार का माहौल रहा। वहीं, पुलिस की टीम भी काफी परेशान रही। दो मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें