Top Performers Shine at St Agustin High School with 95 and 90 Scores 10 वीं और 12 वीं में संत अगस्टिन हाई स्कूल का बेहतर प्रदर्शन, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsTop Performers Shine at St Agustin High School with 95 and 90 Scores

10 वीं और 12 वीं में संत अगस्टिन हाई स्कूल का बेहतर प्रदर्शन

कटकमसांडी के संत अग्सिटन हाई स्कूल के 10 वीं कक्षा के छात्र मयंक राय ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टांपर बना। 12 वीं कक्षा की छात्रा खुशी कुमारी ने 90 प्रतिशत अंक लाए। स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 16 May 2025 01:34 AM
share Share
Follow Us on
10 वीं और 12 वीं में संत अगस्टिन हाई स्कूल का बेहतर प्रदर्शन

कटकमसांडी। प्रतिनिधि संत अग्सिटन हाई स्कूल के 10 वीं कक्षा के छात्र मयंक राय ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टांपर बना । जबकि 12 वीं कक्षा की छात्रा खुशी कुमारी ने 90 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टांपर बनने का गौरव प्राप्त किया । विधालय के प्राचार्य शैलेश पीटर शाह ने बताया कि स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा । उन्होंने कहा कि स्कूल के छात्र छात्राएं जहां उम्दा प्रदर्शन किया वहीं शिक्षकों का मार्गदर्शन भी बेहतर रहा ।10 वीं कक्षा में सतीश रंजन 93 और आर्यन ओझा 91 प्रतिशत अंक लाकर बेहतर प्रदर्शन किया ।वही इसी कक्षा के अंकित कुमार , अनिकेत कुमार , आर्या कुमारी , मधुकर राणा ,अदीवा फरत , प्रियांशु कुमार ,पियुश राज और रौशनी कुमारी ने भी शानदार प्रदर्शन किया ।

इसी प्रकार 12 वीं परीक्षा में मोहम्मद तोफिक , श्रृष्टि आर्या , आर्यन कुमार , लक्ष्मी पांडेय , अर्पित कुमार , कुमकुम रानी , महालक्ष्मी मोहम्मद अरशद रजा और शानिया परवीन ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।