पुलिस ने नशाखोरी के खिलाफ चलाया अभियान
इचाक पुलिस ने नशाखोरों और उनके सौदागरों के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया। पुलिस ने दो नशा कारोबारियों को गिरफ्तार किया और 26 युवाओं को आरोपी बनाया। सभी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।...

इचाक, प्रतिनिधि । इचाक पुलिस ने नशाखोरों और उसके सौदागरों के खिलाफ व्यापक अभियान छेड़ा है। जिसके तहत छापामारी कर नशा के दो कारोबारी को गिरफ्तार किया ।वहीं कारोबार में शामिल 26 युवाओं को नामजद आरोपी बनाया गया है। जिसके खिलाफ इचाक थाना कांड संख्या 72/25 एनडीपीएस ऐक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तारी की गयी है। जिन कारोबारियों और सेवन करने वाले नशेड़ियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया उनमें करियातपुर के राहुल कसेरा,अविनाश कसेरा,मोक्तमा के पोलू कसेरा,जितेंद्र कुमार, रोहित कुमार,गूंजा के विक्की कुमार, पप्पू मेहता, हदारी के नीरज कुमार , चपरख के राहुल कुमार मेहता, सुधीर मेहता उर्फ पकौड़ी,अरुण राम, मोदी मेहता, अवधेश मेहता उर्फ लुला सीताराम चंद्र मेहता, जमवारी गांव के सुमित कुमार, बंटी कुमार, बरका के सत्यम कुमार मेहता,रावण कुमार, आसिया के अरविंद कुमार अरविंद मेहता, कुरहा के बिक्रम कुमार, विकास कुमार मेहता, डूमरौन के सुदामा मेहता, अलौंजा खुर्द के मनीष मेहता,उपेंद्र मेहता उर्फ बादशाह, जोगीडीह के रिशु कुमार मेहता का नाम शामिल है।
थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि नशा के सौदागर क्षेत्रवार कारोबार चला रहे हैं। जिसकी शिकायत लोगों से मिल रहा थी।उन्होंने बताया कि राहुल और अविनाश करियातपुर एरिया में देखा था।जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।