झूठा केस का लगाया आरोप, छात्र के परिवार के साथ डीआइजी आवास पहुंचे सांसद
हजारीबाग में एक यूपीएससी छात्र शारदानंद कुमार पर झूठा मामला दर्ज कर जेल भेजने का आरोप लगाया गया है। सांसद मनीष जायसवाल ने मामले की जांच की मांग करते हुए डीआईजी को ज्ञापन सौंपा। छात्र को पुलिस ने बिना...

हजारीबाग, वरीय संवाददाता। बड़कागांव क्षेत्र के केरेडारी प्रखंड स्थित पगार ओपी प्रभारी पर यूपीएससी के छात्र पर झूठा मामला दर्ज कर जेल भेजने का आरोप लगाया गया है। इस मामले को लेकर गुरुवार को सांसद मनीष जायसवाल पीड़ित छात्र के परिवार के संग डीआईजी आवास पहुंचे। जहां उन्होंने डीआईजी को विज्ञापन सौंप कर मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। बता दें कि यूपीएससी के तैयारी कर रहे शारदानंद कुमार पिता मूलचंद साव ग्राम बेंग़वारी केरेडारी को पगार ओपी थाना ने न सिर्फ उनका आवेदन लेने से इंकार कर दिया, बल्कि उसपर कई धाराओं के तहत प्राथमिकी भी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।
पुलिस के झूठे केस को न्यायालय ने समझा और उसे तत्काल बेल दे दिया। सांसद मनीष जायसवाल ने डीआइजी को बताया कि किसी भी मामले में बिना जांच के किसी को जेल भेज देना सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि पुलिस के लोग पक्षपात नहीं करें इसका ध्यान रखना होगा। हजारीबाग झील परिसर स्थित डीआईजी आवास जाकर उन्होंने ज्ञापन सौंपा। उन्होंने डीआइजी से इस मामले में संज्ञान लेने की अपील की। दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई भी करने को कहा। पगार ओपी थाना प्रभारी विक्की ठाकुर पर गंभीर आरोप लगा है कि उन्होंने झूठा आरोप लगाकर यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसने कोयला खनन कंपनी के खिलाफ आवेदन दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।