बिजली चोरी के आरोप में 9 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
बरही में विद्युत संबंध विच्छेद और राजस्व संग्रहण के लिए गठित टीम ने बिजली चोरी के खिलाफ छापामारी की। तिलैया बस्ती, महुआटांड़ और बेला गांव में 9 लोगों को पकड़ा गया। उन पर 13110 रुपये का क्षतिपूर्ति दंड...
Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागThu, 15 May 2025 10:53 PM

बरही प्रतिनिधि। विद्युत संबंध विच्छेद और राजस्व संग्रहण के लिए गठित टीम ने बिजली चोरी को लेकर छापामारी अभियान चलाया। अभियान में बरही के तिलैया बस्ती, महुआटांड़ और बेला गांव के 9 लोगों को पोल से टोका फंसाकर बिजली चोरी करते पकड़ा गया। तिलैया बस्ती के बीरेंद्र यादव, दीपक यादव, मथुरा यादव, महुआटांड़ के महावीर सिंह, बंगाली सिंह, लेवल सिंह बेला गांव के अनिल कुमार और गौतम कुमार सभी 9 लोगों पर 13110 रुपये का क्षतिपूर्ति दंड लगाते हुए बरही थाना में मामला दर्ज कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।