Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागBrother Performs Last Rites for Sister After Dowry Death Allegations in Katkamsandi

बहन की ससुराल में ही भाई ने मुखाग्नि दी, ससुराल पक्ष के लोग नहीं हुए शामिल

कटकमसांडी में एक भाई ने अपनी बहन पुष्पा देवी के शव को मुखाग्नि दी, जिसे उसके पति और ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप है। पुलिस ने पति को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य आरोपी अभी तक मुक्त हैं। परिवार ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागThu, 19 Sep 2024 06:45 PM
share Share

कटकमसांडी। जिस भाई ने शादी के बाद अपनी बहन को डोली व गाड़ी में बैठाकर ससुराल विदाई किया आज वही भाई अपनी बहन के ससुराल में उसके शव को मुखाग्नि दी। बुधवार को देर शाम अग्निसंस्कार में ससुराल पक्ष व गांव के कोई भी लोग शामिल नहीं हुए ।जिसके कारण रात होते देख बिहार औरंगाबाद निवासी जलते हुए शव को छोड़कर बिहार के लिए के लिए रवाना हो गए। इधर मृतका के भाई बद्री पासवान की शिकायत पर कटकमसांडी थाना में पति पवन पासवान , गोतनी संगीता देवी , सास कंचन देवी , ससुर लखन पासवान , मामा ससुर विजय पासवान , पंचायत समिति सदस्य अजय पासवान आदि को नामजद आरोपी बनाया गया है । इस मामले में कटकमसांडी थाना प्रभारी राजवल्लभ कुमार ने बुधवार को कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के बाद केवल पति पवन पासवान को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत भेज दिया बाकी अन्य लोगों को छोड दिया गया । अन्य लोगों को छोड़ दिए जाने के बाद लड़की पक्ष के लोगों पुलिस के प्रति नाराजगी है । बताया जाता है कि बुधवार को कटकमसांडी के खरिका निवासी पवन पासवान की पत्नी पुष्पा देवी का शव पुलिस संदिग्ध अवस्था में बरामद किया था । जबकि पुष्पा देवी के परिजनों ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए पति सहित सात लोगों के खिलाफ कटकमसांडी थाना में मामला दर्ज कराया है । दर्ज मामला में पुष्पा देवी के भाई बद्री पासवान पिता दुधेश्वर पासवान जो महथा थाना बारूण जिला औरंगाबाद बिहार के निवासी ने आरोप लगाया है कि बहन पुष्पा देवी का विवाह 14 जुलाई 2021 को कटकमसांडी के खरिका निवासी पवन पासवान के साथ हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार चतरा जिले के इंटखोरी भद्रकाली मंदिर में किया था। जिसमें अपनी औकात के अनुसार दान दहेज भी दिया था। लेकिन शादी के बाद से लडका पवन पासवान बराबर लड़की पुष्पा देवी को मोटरसाईकिल दहेज के रूप में मांग करता था । भाई ने आरोप में कहा है कि वह अपने पति से गरीब होने की दुहाई देते हुए मोटर साईकिल नहीं दे पाने की बात करती रही ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें