Achievers Classes Student Kushagra Ranjan Tops 12th Board with 96 8 and JEE Main with 97 4 संत जेवियर्स के 12वीं टॉपर को अचीवर्स क्लासेस ने किया सम्मानित, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsAchievers Classes Student Kushagra Ranjan Tops 12th Board with 96 8 and JEE Main with 97 4

संत जेवियर्स के 12वीं टॉपर को अचीवर्स क्लासेस ने किया सम्मानित

हजारीबाग के अचीवर्स क्लासेस के छात्र कुशाग्र रंजन ने 12वीं बोर्ड में 96.8% अंक लाकर टॉपर बने। उन्होंने जेईई मेन में भी 97.4% अंक प्राप्त किए। अचीवर्स क्लासेस के अन्य छात्रों ने भी शानदार प्रदर्शन...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागThu, 15 May 2025 01:54 AM
share Share
Follow Us on
संत जेवियर्स के 12वीं टॉपर को अचीवर्स क्लासेस ने किया सम्मानित

हजारीबाग नगर प्रतिनिधि कालीबाड़ी रोड स्थित अचीवर्स क्लासेस का छात्र कुशाग्र रंजन 12वीं बोर्ड में 96.8% अंक लाकर संत जेवियर्स स्कूल का टॉपर रहा। साथ ही अचीवर्स क्लासेस का भी टॉपर रहा कुशाग्र अचीवर्स क्लासेस का 2 ईयर प्रोग्राम का छात्र है। जो जेईई मेन में भी 97.4% लाकर शानदार प्रदर्शन किया। कुशाग्र के मां का नाम रंजिता कुमारी पिता का नाम रंजन कुमार जो रामनगर हजारीबाग के रहने वाले हैं। वहीं अचीवर्स के छात्र इक्षु 95.4% रविकांत 93.8% आशीष कुमार 93.2%, क्षितिजा 92.8%, ईश्वर 91.4%, ऋषिकांत 90.8%, रोहित 90.6%, शिखा 89.6%, सिंपल 89.4%, रिया 88.6%, श्रुति 88.2%, सूरज 88%, शेखर 87.6%, प्रखर 87.4%, संध्या 85.8%, वर्षा कृपालु शालिनी, संतोष गरिमा शानू, श्रेयस, अजीत, साक्षी, करण, पारस, सिकंदर, कनक, उत्सव, साकेत, माही, पल्लवी, प्रियव्रत, धनंजय, अनीषा आदि सभी ने 80% से ऊपर अंक लाकर संस्थान को गौरवान्वित किया है।

अचीवर्स के निदेशक अजय ठाकुर एवम् अरविन्द ठाकुर ने सभी बच्चों के लिए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही इस बात की भी जानकारी दी की दसवीं पास एवम् 12वीं पास विद्यार्थियों के लिए 2 ईयर प्रोग्राम एवं वन ईयर प्रोग्राम के लिए नामांकन जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।