पूर्व उपप्रमुख के घर से पानी लेकर बनाया गया एमडीएम
महुआर पंचायत के मध्य विद्यालय दुधीटांड़ में पेयजल की कमी है। शिक्षकों को बगल के घर से पानी लाना पड़ा। गर्मी में छात्रों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व उपप्रमुख ने इस मुद्दे को...

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। महुआर पंचायत के मध्य विद्यालय दुधीटांड़ में स्कूली छात्रों के लिए पेयजल की मुकम्मल व्यवस्था नहीं है। छात्रों एवं एमडीएम के लिए शिक्षकों को बगल के पूर्व उप प्रमुख के घर से पाइप लाइन का सहारा लेना पड़ा है। शनिवार को शिक्षकों ने स्कूल के बगल एक जलस्रोत से छात्रों की प्यास बुझाई और एमडीएम तैयार कराया। गर्मी के मौसम में स्कूल में कई दिनों से छात्र एवं रसोईया पानी समस्या से गुजर रहे थे। पाइप लाइन स्कूल में पानी आपूर्ति का एक माध्यम बना है। हालांकि स्कूल के शिक्षकों द्वारा पीएचईडी विभाग के जेई को इस समस्या से अवगत कराया था।
तब खराब चापाकल की मरम्मत कराई गई थी लेकिन चापाकल का बोर धंस जाने के कारण यह कारगर साबित नहीं हो रहा है और चापाकल से कभी कभी गंदा पानी निकलने लगता है। इधर सूचना मिलने पर बेंगाबाद के पूर्व उपप्रमुख उपेंद्र कुमार ने स्कूल में उत्पन्न पानी की समस्या को गंभीरता से लिया। कहा कि स्कूल के शिक्षकों ने पीएचईडी विभाग को पूर्व में इससे अवगत कराया है। फिर भी यहां पानी की मुकम्मल व्यवस्था नहीं की जा रही है। उन्होंने गिरिडीह डीसी का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया है। साढ़े पांच सौ अध्ययनरत हैं छात्र: दुधीटांड़ मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक शाहिद अंजुम ने कहा कि स्कूल में साढे पांच सौ के आसपास छात्र हैं और पानी के लिए दो चापाकल है। एक चापाकल महीने से बंद पड़ा है। दूसरा चापकल धंस चुका है। मात्र चालीस फीट ही गहराई शेष बचा है। बमुश्किल से स्कूल में पानी की व्यवस्था हो रही है। कहा कि दो दिन पूर्व यह चापाकल जवाब दे दिया था। तब स्कूल के बगल पूर्व उप प्रमुख के घर से पाइप के सहारे स्कूल तक पानी की व्यवस्था करनी पड़ी। जेई को सूचना दी गई। पीएचइडी विभाग ने मिस्त्री भेजकर चापाकल की मरम्मत करा दी है लेकिन बोर धंसा होने के कारण चालीस फीट से अधिक पाइप अंदर नहीं जा रहा है। बेहतर पानी की व्यवस्था नहीं रहने से रनिंग वाटर बच्चों को नहीं मिल रहा है। पूर्व उपप्रमुख उपेंद्र कुमार ने स्कूल में जल संकट देखते हुए पीएचईडी विभाग से स्कूल परिसर में नया चापाकल शीघ्र कराने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।