अज्ञात वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत
डुमरी-गिरिडीह पथ पर चैनपुर के समीप मंगलवार को एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सोना राम महतो की मौत हो गई। वह चाय पीने दुकान गया था और सड़क पार करते समय दुर्घटना का शिकार हुआ। उसे अस्पताल में भर्ती...

डुमरी, प्रतिनिधि। डुमरी-गिरिडीह पथ पर मधुबन थाना क्षेत्र के चैनपुर के समीप मंगलवार देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जाता है कि मंगरगड्डी निवासी स्व. किसून महतो के पुत्र सोना राम महतो चाय पीने दुकान गया था। जब वह वापस घर जाने के लिये सड़क पार कर रहा था तभी एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में सोना राम गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल डुमरी में भर्ती करवाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया।
धनबाद ले जाने के क्रम में रास्ते में सोनाराम महतो 60 की मौत हो गई। बुधवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को गिरिडीह भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।