Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsJamua MLA Dr Manju Kumari Honors Students for Para-Medical Exam Success

विद्याकुलम ट्यूटोरियल्स में सम्मान समारोह

जमुआ प्रखंड के हरला दुम्मा रोड विद्याकुलम ट्यूटोरियल्स में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जमुआ विधायक डॉ. मंजू कुमारी थीं। दो छात्रों, ज्योति भारती और नीलम भारती, ने पारा मेडिकल परीक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 21 Dec 2024 02:15 AM
share Share
Follow Us on

जमुआ। जमुआ प्रखंड अंतर्गत हरला दुम्मा रोड विद्याकुलम ट्यूटोरियल्स में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जमुआ विधायक डॉ. मंजू कुमारी मौजूद थे। जिसमें विद्याकुलम ट्यूटोरियल के दो छात्रों ने पारा मेडिकल परीक्षा में सफलता हासिल की और पारा मेडिकल कॉलेज रिम्स में नामांकन हुआ। जिसमें ज्योति भारती और नीलम भारती ने सफलता हासिल की। दोनों छात्रा जमुआ प्रखंड अंतर्गत दुम्मा और बाटी की निवासी हैं। दोनों को जमुआ विधायक डॉ. मंजू कुमारी के द्वारा एप्रोन पहनाकर और पुष्प गुच्छदेकर सम्मानित किया गया। दोनों ने इंटर की पढ़ाई विद्याकुलम ट्यूटोरियल से किया था। दोनों छात्रा एक मध्यम वर्ग परिवार से आती हैं। हैं। दोनों ने अपनी मेहनत के दम पर सफलता हासिल किया। मौके पर जमुआ विधायक डॉ. मंजू कुमारी ने कहा कि इस तरह के संस्थान जमुआ में होने से यहां के छात्रों को कहीं बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है एवं जमुआ में पहले इस तरह के संस्थान की अभाव था। लेकिन यह अब पूरी तरह से दूर हो चुका है यहां की छात्र छात्राओं के द्वारा हमेशा से परचम लहराया जा रहा है। संस्था के निदेशक मंजू कुमारी ने कहा कि इसी तरह छात्र मेहनत करते रहे और अपने माता पिता और संस्थान का नाम रोशन करते रहे। मौके पर शिक्षक सन्नी राणा, विक्की राणा, जफ्फिरुल्लाह, किशोर कुमार और अभिनाश वर्मा इत्यादि क़ो भी जमुआ विधायक ने डायरी और पुष्प गुच्छ देकर समम्मानित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें