50-50 बेड के छात्रावास निर्माण कार्य का शिलान्यास
डुमरी में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री हफ़ीजुल हसन ने शनिवार को 50-50 बेड के दो छात्रावासों का शिलान्यास किया। मदरसा जामिया कादरिया और मदरसा दारुल उलूम में लगभग 6 करोड़ 4 लाख की लागत से ये...

डुमरी, प्रतिनिधि। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री हफ़ीजुल हसन ने शनिवार शाम प्रखंड के दो मदरसों में लगभग 6 करोड़ 4 लाख की लागत से बनने वाले 50-50 बेड के छात्रावास निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मंत्री ने पहले जामिया कादरिया खाखी कला में 50 बेड का छात्रावास और मदरसा दारुल उलूम हजरत ए आयशा ईसरी बाजार में 50 बेड का छात्रावास का शिलान्यास किया। इस मौके पर मंत्री हसन के साथ झामुमो के डुमरी विधानसभा प्रभारी अखिलेश महतो भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अखिलेश प्रसाद, झामुमो के वरिष्ठ नेता कारी बरकत अली उपस्थित थे। मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे वालिद और डुमरी के पूर्व मंत्री बड़े भाई स्वरूप जगरनाथ महतो का इस दोनों मदरसों से काफी लगाव रहा था।
दो मदरसा में हॉस्टल का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के बाद मदरसा में शिक्षा ले रहे बच्चों को काफी सुविधा होगी। डुमरी मेरा घर जैसा है यहां के लोगों को जो भी समस्या है वे मेरे समक्ष रखें मैं अपने पिता की तरह ही लोगों के साथ खड़ा रहूंगा। झामुमो के डुमरी विधानसभा प्रभारी अखिलेश महतो ने कहा कि मेरे पिता ने डुमरीवासियों की 25 वर्ष सेवा की है अब उनके नहीं रहने पर मैं आप की सेवा में हमेशा उपलब्ध रहूंगा। मौके पर झामुमो नेता मिथलेश महतो, मृत्युंजय जायसवाल, हसन अख्तर, जलील अंसारी, मुमताज अंसारी आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।