DRDA Director Reviews MNREGA Development Schemes in Giridih विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsDRDA Director Reviews MNREGA Development Schemes in Giridih

विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं

गिरिडीह में, डीआरडीए निदेशक रंथु महतो ने मनरेगा से संचालित विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए और कहा कि सिंचाई कूप निर्माण के लाभुकों को जल्द भुगतान करना होगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 18 May 2025 05:17 AM
share Share
Follow Us on
विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं

गिरिडीह। डीआरडीए निदेशक रंथु महतो ने शनिवार को सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के साथ बैठक कर मनरेगा से संचालित विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने आम बागवानी, बिरसा हरित ग्राम योजना, सिंचाई कूप, डोभा निर्माण, तालाब, वनरोपण, पर्यावरण संरक्षण आदि बिंदुओं की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। सिंचाई कूप निर्माण में शामिल सभी लाभुकों को जल्द से जल्द भुगतान करने का निर्देश दिया। कहा कि यदि भुगतान प्रक्रिया में कोई विलंब होगा, तो संबंधित अधिकारी व कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बिरसा हरित ग्राम योजना का उद्देश्य है कि स्थानीय ग्रामीणों को ज्यादा रोजगार के अवसर और आजीविका के साधन उपलब्ध कराएं।

इसके अलावा उन्होंने बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत अधूरे कार्यों को भी तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया। कहा कि मनरेगा योजना नहीं है, बल्कि यह ग्रामीणों के रोजगार सृजन का सशक्त माध्यम है। उन्होंने मनरेगा कार्य की पूरी तरह से निगरानी करते हुए मनरेगा से संचालित योजनाएं धरातल पर दिखाई देने का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।