District Toppers Shine in CBSE Exams Shagun Ritika Kritika and Divya Aim for IIT Engineering IAS and Entrepreneurship आईआईटी करना चाहती है 10वीं टॉपर शगुन, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsDistrict Toppers Shine in CBSE Exams Shagun Ritika Kritika and Divya Aim for IIT Engineering IAS and Entrepreneurship

आईआईटी करना चाहती है 10वीं टॉपर शगुन

पचंबा में सीबीएसई की परीक्षा में, शगुन ने 10वीं में 98% अंक लाकर जिला टॉपर बनी, जबकि रितिका, कृतिका और दिव्या ने क्रमशः 12वीं में टॉप किया। शगुन आईआईटी, रितिका इंजीनियरिंग, कृतिका IAS और दिव्या...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहWed, 14 May 2025 03:33 AM
share Share
Follow Us on
आईआईटी करना चाहती है 10वीं टॉपर शगुन

पचंबा, प्रतिनिधि। सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर हुई होली क्रॉस स्कूल की शगुन श्री आईआईटी करना चाहती है। शगुन ने जिला टॉपर आने पर अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। शगुन ने कहा कि हमने आज जो सफलता पाई है, उसमें इन लोगों का मार्गदर्शन रहा है। आगे भी इन्ही लोगों से प्रेरणा लेकर आईआईटी करने की तमन्ना रखती हूं। शगुन ने कहा कि मेरे घर मे शिक्षा का माहौल हमेशा से रहा है। मेरे पिता भी अपने जमाने मे मैट्रिक में जिला टॉपर थे। आज मैं उनके पद चिन्ह पर चल रही हूं।

शगुन ने कहा मैं आईआईटी करूंगी और देश सेवा में अपना योगदान दूंगी। कहा कि मैट्रिक परीक्षा के बाद ही मैंने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। पिता कुमार अभिषेक ने कहा कि शगुन शुरू से मेधावी रही है। हर क्लास में ये टॉप करने के साथ वह स्कूल में आयोजित अलग अलग कार्यक्रमो में भी टॉप रहती आई है। मां प्रियंका सिन्हा ने कहा शगुन खुद पढ़ने में इंटरेस्ट रखती रही है। बचपन से आज तक इसे कभी पढ़ने के लिए दबाव देना नहीं पड़ा। कहा कि बेटी आईआईटियन बनना चाहती है। जिसमे मेरा पूरा सहयोग रहेगा। इंजीनियर बनना चाहती है साइंस टॉपर रितिका: सीबीएसई 12वीं साइंस की परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर बननेवाली बीएनएस डीएवी की रितिका राज इंजीनियर बनना चाहती है। रितिका ने कहा कि छात्र को एक सोल्जर की तरह अपने टारगेट को निर्धारित कर उसे पाने का प्रयास करते रहना चाहिए। मैंने भी अपने लक्ष्य को निर्धारित किया और अथक परिश्रम के बल पर यह सफलता हासिल की। कहा कि इस सफलता का श्रेय मैं अपने माता-पिता एवं विद्यालय प्राचार्य एवं गुरुजनों को देना चाहती हूं। जिन्होंने समय समय पर मेरा मार्गदर्शन किया और मुझे प्रोत्साहित किया। आईएएस अफसर बनना चाहती है कृतिका: सीबीएसई 12वीं आर्ट्स में 97.8 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर बननेवाली बीएनएस डीएवी की कृतिका कुमारी आगे चलकर आइएएस अफसर बनना चाहती है। कृतिका ने कहा कि उसकी सफलता के पीछे उनके माता-पिता एवं गुरुजनों का कुशल मार्गदर्शन रहा है। जिन्होंने समय पर उन्हें प्रोत्साहित किया और निरंतर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। वह भविष्य में एक आईएएस ऑफिसर बनना चाहती हैं और देश की सेवा करना चाहती है। व्यवसाय में नाम कमाना चाहती है दिव्या: सीबीएसई 12वीं कॉमर्स में 97.4 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर बनने वाली बीएनएस डीएवी की दिव्या जैन भविष्य में खुद का व्यवसाय कर नाम कमाना चाहती है। दिव्या जैन ने कहा कि वह एमबीए करके स्वयं का व्यवसाय करना चाहती हैं। इससे वे दूसरे को भी रोजगार उपलब्ध करा सकेगी। दिव्या ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है। कहा कि दृढ़ इच्छा शक्ति एवं अथक परिश्रम के बल पर उन्होंने यह सफलता हासिल की है। चित्र 13जीआरडी 56 कॉमर्स टॉपर दिव्या जैन को मिठाई खिलाते बीएनएस डीएवी के प्राचार्य सचिन गर्ग।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।