Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsCongress Leader Appeals for Awareness on Welfare Schemes in Jharkhand Villages

कल्याणकारी योजनाओं का लोग लाभ उठाएं : धनंजय

कांग्रेस जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह ने तारा और डोमन पहाड़ी गांवों में ग्रामीणों से मिलकर सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने सावित्री फूलो बाई योजना और मुख्यमंत्री ग्राम...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहFri, 28 Feb 2025 04:16 AM
share Share
Follow Us on
कल्याणकारी योजनाओं का लोग लाभ उठाएं : धनंजय

जमुआ, प्रतिनिधि। कांग्रेस जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह ने गुरुवार को प्रखंड के तारा और डोमन पहाड़ी गांव में ग्रामीणों से संपर्क कर उनसे सरकार द्वारा चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है जिसका पता लोगों को नहीं है। उन्होंने कहा कि सावित्री फूलो बाई योजना बहुत कारगर योजना है। आठवीं और नवम की छात्रों को ढाई हजार रुपए दसवां से बारह तक के छात्रों को पांच हजार रुपए मिलता है। बच्चियों के बालिग होने पर सरकार एकमुश्त उसे 20 हजार रुपए देने का काम कर रही है। गिरिडीह जिला में जमुआ होकर मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत दो बसें चल रही है जिसमें वृद्ध, महिला और छात्रों को निःशुल्क यात्रा करायी जा रही है। जरुरतमंद इन योजनाओं का लाभ उठावें। सिंह ने कहा कि किसानों का ऋण, बिजली बिल आदि सरकार ने माफ किया। दो सौ यूनिट बिजली फ्री कर दी गई। उन्होंने वन विभाग द्वारा जमुआ में बनाए जा रहे पार्क का भ्रमण किया। बाद में जमुआ में पत्रकारों से उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों के लिए पार्क बनना मनोरंजन का अच्छा साधन है लेकिन निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ख्याल रखा जाना बहुत जरूरी है। डीएफओ से गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने की मांग उन्होंने की। इस दौरान उनके साथ झामुमो नेता चीना खान, बीस सूत्री अध्यक्ष जुनैद आलम सहित कई थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें