Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहप्रखंड की दो पंचायत में हुआ शिविर का आयोजन

प्रखंड की दो पंचायत में हुआ शिविर का आयोजन

गांडेय प्रखंड के बड़कीटांड और झरघंट्टा पंचायतों में शुक्रवार को 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम आयोजित हुआ। ग्रामीणों में पूर्व की तरह उत्साह नहीं दिखा। बड़कीटांड में 447 और झरघंट्टा में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहFri, 30 Aug 2024 08:47 PM
share Share

गांडेय। प्रखंड के दो पंचायत क्रमशः बड़कीटांड और झरघंट्टा में शुक्रवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हालांकि पूर्व की तरह ग्रामीणों में कार्यक्रम को लेकर उत्साह नहीं देखा गया । बड़कीटांड पंचायत में कुल 447 आवेदन प्राप्त किए हैं जिसमें अंबुआ आवास के लिए 203 आवेदन थे । झरघंट्टा पंचायत में कुल 713 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 515 आवेदन अंबुआ आवास योजना के लिए थे । कई ग्रामीणों ने कहा कि हम सभी लोगों ने पिछले साल भी आवेदन दिया था परंतु आवास का लाभ नहीं मिलने के कारण पुनः आवेदन कर रहे हैं । बता दें कि आपकी योजना आपकी सरकार कार्यक्रम को लेकर प्रखंड प्रशासन के विभिन्न विभाग के स्टांल लगाए गए थे । सभी स्टांल में कर्मी बैठे हुए थे । कार्यक्रम में बीस सूत्री अध्यक्ष धुव्रदेव पंडित , झामुमो प्रखंड अध्यक्ष चांदमल मरांडी, झामुमो नेता अरुण पाठक आदि ने संयुक्त रुप से लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें