Unpaid Wages and Quality Concerns Raised at Series Check Dam Meeting in Ramtolya चेक डैम निर्माण में मजदूरी बकाया और अनियमितता को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsUnpaid Wages and Quality Concerns Raised at Series Check Dam Meeting in Ramtolya

चेक डैम निर्माण में मजदूरी बकाया और अनियमितता को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

कामडारा के रामतोल्या गढ़ाटोली में लगभग 92 लाख रुपये के सीरीज चेक डैम निर्माण कार्य की बैठक में मजदूरों ने बताया कि उन्हें पिछले दो महीनों से मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है। बैठक में निर्माण कार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSat, 17 May 2025 03:15 AM
share Share
Follow Us on
चेक डैम निर्माण में मजदूरी बकाया और अनियमितता को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

कामडारा, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के रामतोल्या गढ़ाटोली के निकट जोकेया टोली नाला पर लगभग 92 लाख रुपये की लागत से बने सीरीज चेक डैम निर्माण कार्य को लेकर शुक्रवार को आयोजित बैठक में बड़ा खुलासा हुआ। जिला परिषद सदस्य दीपक कंडुलना की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को पिछले दो माह से मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है। संवेदक द्वारा रेजा को तीन सौ और मिस्त्री को ₹पांच सौ रूपये प्रतिदिन की दर से मजदूरी देने की बात कही गई थी,लेकिन आज तक किसी को भुगतान नहीं हुआ है। मजदूरों ने यह भी बताया किया कि वे सरकार द्वारा निर्धारित दर से कम मजदूरी स्वीकार नहीं करेंगे।

वहीं निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए गए। जिसे जांच का विषय बताया गया।बैठक में जिप सदस्य ने कहा कि ग्रामीण किसी भी समस्या की जानकारी उन्हें तुरंत दें ताकि समाधान किया जा सके। उन्होंने मजदूरी बकाया मामले को लेकर गुमला उपायुक्त से शिकायत करने का आश्वासन दिया। इस दौरान गढ़ाटोली, पहानटोली और जोकेया टोली के ग्रामीण मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।