Electricity Theft Crackdown Five Arrested in Sisei Police Station Area सिसई में बिजली चोरी के आरोप पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsElectricity Theft Crackdown Five Arrested in Sisei Police Station Area

सिसई में बिजली चोरी के आरोप पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

सिसई थाना क्षेत्र में विद्युत विभाग ने छापेमारी कर बिजली चोरी करते हुए पांच लोगों को पकड़ा। इन पर 91,748 रुपए की राजस्व चोरी का आरोप है। सभी उपभोक्ता वैध कनेक्शन का कागजात नहीं दिखा सके। रंजनी देवी पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाFri, 16 May 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
सिसई में बिजली चोरी के आरोप पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

सिसई। विद्युत विभाग ने सिसई थाना क्षेत्र में औचक छापेमारी कर बिजली चोरी करते हुए पांच लोगों को रंगेहाथ पकड़ा और सभी के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।सहायक अभियंता हरि उरांव ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर गठित टीम ने डाड़हा, मेन रोड और भदौली क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान अवैध हुकिंग के माध्यम से कुल 91,748 रुपए की राजस्व चोरी पकड़ी गई। डाड़हा की पिंकी देवी 13107, जगदीश साहु 10922, अजय साहू 10,922,भदौली के अरकितानंद देवघरिया 34952 और रंजनी देवी₹21845 पर बिजली चोरी का आरोप है। रंजनी देवी पर पहले से ₹37267 बकाया भी है।सभी उपभोक्ता वैध कनेक्शन का कागजात नहीं दिखा सके।

छापेमारी दल में प्रदीप विश्वकर्मा, दिवाकर मिश्रा, अभय तिवारी, अमरजीत महतो, सफीक अंसारी और खुर्शीद अंसारी शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।