Village Meeting on May 20 for Vande Bharat Train Factory Near Chakulia चाकुलिया के चतरोडोबा में ग्राम सभा 20 को, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsVillage Meeting on May 20 for Vande Bharat Train Factory Near Chakulia

चाकुलिया के चतरोडोबा में ग्राम सभा 20 को

चाकुलिया प्रखंड के चतराडोवा गांव में वंदे भारत ट्रेन के डिब्बे एवं चक्का बनाने वाली फैक्ट्री के लिए 20 मई को ग्राम सभा की बैठक होगी। कंपनी वोल्टाक्स रेल प्राइवेट लिमिटेड ने इस संबंध में ग्राम प्रधान...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSun, 18 May 2025 05:06 AM
share Share
Follow Us on
चाकुलिया के चतरोडोबा में ग्राम सभा 20 को

चाकुलिया। चाकुलिया प्रखंड के कोकपाड़ा रेलवे स्टेशन के पास वंदे भारत ट्रेन की डिब्बे एवं चक्का बनाने के फैक्ट्री लगाने के लिए चिह्नित गांव चतराडोवा में ग्राम सभा की बैठक आगामी 20 मई को होगी। इसको लेकर फैक्ट्री लगाने वाली कंपनी वोल्टाक्स रेल प्राइवेट लिमिटेड ने ग्राम प्रधान खोगेद्र नाथ नायक को पत्र भेजा है। ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष अरुण बारिक ने बताया है कि वोल्टाक्स रेल प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी ने पत्र कहा है कि वंदे भारत ट्रेन के डिब्बे एवं चक्का बनाने के लिए कालियाम, गोदराशोल, चातराडोवा, जोड़ियां एवं आंधारिया गांव को चिह्नित किया गया है। पहले चरण में कालियाम, गोदराशोल एवं चातराडोवा मौज़ा में कार्य शुरू किया जाएगा।

चिह्नित सभी मौजा में अलग-अलग ग्राम सभा की बैठक होगी। इस संबंध में फैक्ट्री लगाने के कार्य में सहयोग कर रहे पारंपरिक ग्राम संघ के अध्यक्ष अरुण बारिक ने बताया कि कंपनी प्रबंधन ने फैक्ट्री लगाने के पहले स्थानीय लोगों से सर्वसम्मति से राय लेना चाहती है। इसके लिए चिह्नित मौजा के ग्राम प्रधान से ग्राम सभा की बैठक आयोजित कर विचार विमर्श के बाद उद्योग स्थापित के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर सहमति देने का अनुरोध किया है। इस पहल के पहली ग्राम सभा की बैठक कालियाम गांव में दिनांक 12 मई को कालियाम गांव हो चुकी है। इसमें ग्रामीणों ने उद्योग स्थापित हेतु सहमति दे दी है। आगामी 20 मई को सोनाहातु पंचायत के चातराडोवा गांव में ग्राम सभा की बैठक होगी। इसको लेकर ग्रामीणों में उत्साह देखी जा रही है। ग्राम सभा की बैठक में सोनाहातु पंचायत के मुखिया मोहन सोरेन, उपमुखिया सरस्वती मुर्मू, पंचायत समिति सदस्य श्रीमती पात्र, वार्ड सदस्य भी आमंत्रित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।