Tragic Accident on NH-18 Two Youths Killed in Bike Crash बाईक अनियंत्रित होकर डीवाईडर से टकरायी, दो युवक की मौत, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsTragic Accident on NH-18 Two Youths Killed in Bike Crash

बाईक अनियंत्रित होकर डीवाईडर से टकरायी, दो युवक की मौत

घाटशिला के कदमडीहा केशरीथान के पास एनएच-18 पर सोमवार को एक तेज गति से चल रही बाईक अनियंत्रित होकर डीवाईडर से टकरा गई, जिससे 24 वर्षीय किसलय प्रसाद और 23 वर्षीय राजेश कालिंदी की मौत हो गई। दोनों युवकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाMon, 28 April 2025 09:05 AM
share Share
Follow Us on
बाईक अनियंत्रित होकर डीवाईडर से टकरायी, दो युवक की मौत

घाटशिला। धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के कदमडीहा केशरीथान के समीप एनएच-18 पर सोमवार की सुबह अनियंत्रित होकर बाईक के डीवाईडर से टकराने के कारण दो युवकों की मौत हो गई। एक युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गया, जबकी दुसरा युवक की मौत घाटशिला अनुमंडल अस्पताल लाते समय रास्ते में हो गयी। युवक बहरागोड़ा की ओर से धालभूमगढ़ की ओर आ रहा था। बाईक ज्यादा तेज गती में होने के कारण अनियंत्रित होकर डीवाईडर से टकरा गई। घटना के क्रम के अनुसार सोमवार की सुबह एक बाईक पर सवार होकर धालभूमगढ़ के बोस कोलोनी निवासी किसलय प्रसाद(24 वर्ष) और घाटशिला थाना क्षेत्र के कोकपाड़ा निवासी राजेश कालिंदी(23 वर्ष) जो धालभूमगढ़ के चार चक्का में अपने मामा के घर रहता था, बहरागोड़ा की ओर से आ रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाईक काफी तेज गती में था, और कदमडीहा केशरी थान के समीप वह अनियंत्रित होकर डीवाईडर से टकरा गया। घटना के बाद धालभूमगढ़ पुलिस स्थानीय लोगों के सहयोग से ईलाज के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल लाया, जहां दोनो को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर दोनो युवक के परिजन घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पहुंचे। शव को देखने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में रखा गया है। पुलिस ने घटना स्थल से बाईक को जब्त कर धालभूमगढ़ थाना में रखी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।