मउभंडार में आगजनी की घटना में पांच दुकान जलकर राख, लाखो का नुकसान
घाटशिला के मउभंडार चौक पर रविवार रात आगजनी की घटना में तीन फल दुकानों समेत पांच दुकानें जलकर राख हो गईं। दुकानें रात करीब एक बजे आग की चपेट में आईं। आग बुझाने की कोशिश की गई लेकिन पूरी तरह से काबू...
घाटशिला। मउभंडार ओपी क्षेत्र अर्न्तगत मउभंडार चौक के समीप रविवार की देर रात आगजनी की घटना में तीन फल दुकान समेत पांच दुकान जलकर राख हो गया। दुकान में लगी आग को फायर बी ग्रेड के द्वारा बुझाया गया, लेकिन आग अभी भी पुरी तरह नही बुक्ष पायी है। घटना रात करीब एक बजे की बतायी जाती है। इस आगजनी की घटना में संतोष दुबे (फल दुकान), मुकेश प्रसाद(चना, भुजा दुकान) लखन सिंह (फल दुकान), मो. बाबु (फुल दुकान) समेत पांच दुकान शामिल है। ऐसी ही आग की घटना दो साल पहले घटी थी, और उस घटना में कई दुकान जला था। हालांकि आगजनी की घटना कैसे हुई यह पता नही चल पाया है। इस संबंध में पीड़ीत दुकानदारों ने बताया कि आम दिनों की तरह वे लोग रात के करीब नौ बजे दुकान बंद कर घर चले गये थे। रात्री करीब एक बजे के पास आगजनी की घटना की जानकारी मिली। आकर देखा तो पुरा दुकान धुं धुं कर जल रहा था। रात्री के समय आग किसने लगायी, यह पता नही चल पाया है, इस आगजनी के घटना में दुकानदारों को लाखो रुपया का नुकसान हुआ है। दुकानदारों ने बताया कि पिछले घटना से अभी वह संभल ही नही पाये थे कि दूसरी घटना हो गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।