Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़घाटशिलाChakulia Launches Cleanliness Awareness Campaign with School Students

चाकुलिया: नपं में स्वच्छता ही सेवा के तहत रैली निकाली गई

चाकुलिया नगर पंचायत ने स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत मनोहर लाल प्लस टू हाई स्कूल में विद्यार्थियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया। स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और रैली निकाली गई। प्रतियोगिताओं में बालक वर्ग...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाThu, 19 Sep 2024 12:22 PM
share Share

चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत प्रशासन द्वारा प्रशासक चंदन कुमार के दिशा निर्देश में स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत गुरुवार को मनोहर लाल प्लस टू हाई स्कूल में विद्यार्थियों के बीच स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और रैली निकाली गई। विद्यार्थियों के बीच स्लो साइकिल रेस प्रतियोगिता आयोजित हुई। बालक वर्ग में गोपीनाथ टुडू ने प्रथम, सूरज साव द्वितीय और निरंजन सोरेन ने तृतीय स्थान प्राप्तकिया। बालिका वर्ग में मनी हेंब्रम प्रथम, मनीषा महतो द्वितीय और दुलारी मांडी तृतीय रही। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में भी छात्राओं के बीच प्रतियोगिता आयोजित हुई। ‌इस कार्यक्रम में नगर पंचायत के स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर सेवानिवृत शिक्षक रामस्वरूप प्रसाद यादव,नगर प्रबंधक मोनिस सलाम, विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाएं, नगर पंचायत कर्मी अरुण कुमार महतो, दुर्गा पद नाथ,असीम नाथ, रॉकी दास, गौरव शर्मा आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें