Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़गढ़वाMinority Community Joins BJP in Giddha Village Amid Discontent with Minister s Governance

अल्पसंख्यक समुदाय के पांच दर्जन लोग झामुमो छोड़ भाजपा में हुए शामिल

फोटो संख्या प्रताप एक- पार्टी में शामिल हुए लोगों के साथ पूर्व विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी गुरुवार को सदर प्रखंड के संग्रहे खुर्द पंचायत के गिद्धा गांव

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाThu, 19 Sep 2024 11:39 AM
share Share

गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के संग्रहे खुर्द पंचायत के गिद्धा गांव में गुरुवार को अल्पसंख्यक समुदाय के कई लोग झामुमो छोड़ भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा में शामिल हुए कयामुद्दीन अंसारी, अफरोज अंसारी, फरीद अंसारी, रोकसाद अंसारी, शहादत अंसारी, रऊफ अंसारी, तौकीर अंसारी, मोख्तार अंसारी, जन्नत अंसारी, अलीमुद्दीन अंसारी सहित पांच दर्जन लोगों को पूर्व विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने पार्टी का पट्टा और माला पहनाकर स्वागत किया। पार्टी में शामिल होने वाले सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि उक्त लोग मंत्री मिथिलेश ठाकुर की कार्यशैली से क्षुब्ध होकर भाजपा में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री विकास के नाम पर झूठ का ढिंढोरा पीट रहे हैं। असलियत यह है कि विकास के नाम पर भारी गड़बड़ी और लूट मची हुई है। लोगों ने कहा कि गिद्धा गांव में शत-प्रतिशत वोट अल्पसंख्यक समुदाय का है। अबकी बार के चुनाव में गांव के लोग मंत्री को सबक सीखाने के लिए तैयार बैठे हैं। मौके पर पूर्व विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि क्षेत्र के लोग मंत्री से छुटकारा के लिए पूरी तरह से गोलबंद हो चुके है। मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष नसरूदीन, अंसाद खान, नागेंद्र शर्मा, राकेश रौशन, पवन चौधरी, कमलेश सिन्हा, विकास शर्मा, विजय गुप्ता, भाजपा नेता विवेकानंद तिवारी सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें